शादी न करवाने से नाराज बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट
सिर पर खून सवार शादी न करवाने से नाराज बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले की मालेगांव तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम जऊलका रेलवे में विवाह न करवाने से नाराज़ पुत्र ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में जऊलका पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की बहू संजीवनी महादेव भारती (31) ने जऊलका पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके देवर प्रमोद भारती (30) ने शुक्रवार की शाम ससुर धर्मा भारती (65) से अपना विवाह न करवाने को लेकर गाली गलौज की और जब ससुर ने उससे गाली गलौज न करने को कहा, तो क्रोधित होकर प्रमोद ने कुल्हाड़ी से ससुर के सिर तथा पैरों पर वार कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया। उसने अपने बड़े भाई के साथ भी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी ।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि धर्मा भारती नेत्रहीन थे और पुत्र द्वारा की गई मारपीट के कारण उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को शासकीय चिकित्सालय में भर्ती किया, लेकिन वहां आवश्यक सुविधा न मिलने से उपचारार्थ अकोला भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी पुत्र प्रमोद के खिलाफ धारा 307, 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जऊलका के थानेदार अजिनाथ मोरे कर रहे हैं ।