मम्मी-पापा की डांट से नाराज घर छोड़कर चली गई थी किशोरी, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले
मम्मी-पापा की डांट से नाराज घर छोड़कर चली गई थी किशोरी, पुलिस ने किया परिजनों के हवाले
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मम्मी-पापा की डांट से नाराज 15 वर्षीय किशोरी घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने तमाम रिश्तेदारों के घर उसे खोजा, लेकिन वह नहीं मिल। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू की, जिसके बाद चंद घंटों में ही पुलिस ने उसे खोजकर परिजनों के हवाले किया है।
इस संबंध में लिए ने बताया कि माढेाताल क्षेत्र अंतर्गत निवासी पिता द्वारा बताया गया कि दिनाँक 12-2-21 को वह पल्लेदारी करने शहर गया था। पत्नी भी मजदूरी करने चली गयी थी। शाम को जब दोनों घर लौटे तो उसकी 15 वर्षिय बेटी घर पर नहीं मिली । रिश्तेदारी व अन्य आसपास पता करने पर भी बच्ची के बारे में कोई पता नहीं चल सका । रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा ने बताया कि जबलपुर पुलिस के के वाट्सअप ग्रुपों में भी 15 वर्षिय किशोरी का फोटो डालते हुए वायरलैस सैट के माध्यम से शहर एवं देहात के थानों कों तलाश पतासाजी हेतु सूचना दी गई। इस दौरान तलाश पतासाजी के गुमशुदा के गोसलपुर में होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 15 वर्षिय गुमशुदा के गोसलपुर से दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जिसने बताया कि घर में मम्मी पापा ने चिल्लाया था जिस कारण नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी। 15 वर्षिय किशोरी को परिजनों को सुपुर्द करते हुये माता पिता को समझाया गया कि बच्चे यदि गलती करते है तो उन्हें डांटे नहीं प्यार से समझाए। गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे सउनि उमलेश तिवारी, आरक्षक लखन प्रेम, दिनेश, शशिप्रकाश सैनिक किरण की सराहनीय भूमिका रही ।