आंगनवाड़ी सेविकाओं ने साकार किया मानवी अमृत महोत्सव का बोधचिन्ह

वाशिम आंगनवाड़ी सेविकाओं ने साकार किया मानवी अमृत महोत्सव का बोधचिन्ह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-11 12:03 GMT
आंगनवाड़ी सेविकाओं ने साकार किया मानवी अमृत महोत्सव का बोधचिन्ह

डिजिटल डेस्क, वाशिम। आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाशिम के आंगनवाड़ी केंद्र के लिए मंगलवार 9 अगस्त को महिला व बालविकास प्रकल्प अधिकारी प्रियंका गवली के हाथों राष्ट्रध्वज का वितरण किया गया । इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने 75 वे अमृत महोत्सव का मानवी बोधचिन्ह साकार करते हुए भारत माता की जय की घोषणा दी । आगामी 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर झंडा उपक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कार्यालय और घर पर झंडा फहराया जाएंगा । इसी प्रकार इस समयावधि में विविध प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन भी आंगनवाड़ी स्तर पर किया जाएंगा । इसमें समाज सुधारक और क्रांतिकारियों पर भाषण स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, काव्यपठन और गायन स्पर्धा के साथही कुछ केंद्राें पर कानून को लेकर मार्गदर्शन भी किया जाएंगा । इन सभी उपक्रमों के तहत हर घर झंडा, हर घर पोषण को लेकर जनजागृति भी की जाएंगी । इसके अलावा इस सप्ताह भी प्रभात फेरी के माध्यम से गांव-गांव में जनजागृति करते समय सेविकाएं अपनी भूमिका निभा रही है । महिला व बालविकास प्रकल्प कार्यालय के इस मानवी बोधचिन्ह की जिलेभर में प्रशंसा की जा रही है ।
 

Tags:    

Similar News