दयोदय महासंघ भोपाल के द्वारा श्री विद्यासागर गौशाला पवई को एंबुलेंस की सौगात

पवई दयोदय महासंघ भोपाल के द्वारा श्री विद्यासागर गौशाला पवई को एंबुलेंस की सौगात

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-20 09:36 GMT
दयोदय महासंघ भोपाल के द्वारा श्री विद्यासागर गौशाला पवई को एंबुलेंस की सौगात

डिजिटल डेस्क,पवई । दयोदय महासंघ भोपाल के अध्यक्ष प्रेमचंद्र जैन प्रेमी कटनी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार जैन अशोकनगर, महामंत्री वीरेंद्र कुमार जैन माल्थोन सागर एवं उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन भोपाल के विशेष प्रयासों से श्री विद्यासागर गौ रक्षा एवं संवर्धन समिति पवई द्वारा संचालित गौशाला को यूएसए अमेरिका में निवासरत श्रीमती निकिता आशीष कुमार जैन शिंघई, श्रीमती शिल्पी संदीप कुमार जैन शिघई एवं श्रीमती रुचि मनीष कुमार जैन सिंघई बेंगलुरु के द्वारा आर्थिक मदद से दुर्घटना में घायल गौवंश एवं बीमार तथा असहाय गोवंश के तत्काल स्वास्थ्य लाभ हेतु विभिन्न सुविधाओं से लैस एंबुलेंस गौशाला पवई सहित तेंदूखेड़ा गौशाला जिला दमोह के लिए प्रदान की गई है।

18 अप्रैल 2022 को श्री विद्यासागर गौशाला पवई के अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, उपाध्यक्ष नितिन कुमार जैन, अजित कुमार जैन झंडा बाजार पबई, अनिल कुमार जैन,  विनोद कुमार जैन, अजित कुमार जैन पत्रकार, सुनील कुमार जैन सहित गौशाला समिति के पदाधिकारियों एवं जैन समाज की उपस्थिति में एंबुलेंस प्रदान की गई। जिसके लिए गौशाला समिति के सभी सदस्यों पदाधिकारियों एवं जैन समाज पवई ने दयोदय महासंघ भोपाल के सभी पदाधिकारियों एवं एंबुलेंस प्रदाता यूएसए अमेरिका सिंघाई परिवार तथा सिंघई परिवार बेंगलुरु का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

उक्त आशय के संबंध में दयोदय महासंघ भोपाल के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार जैन अशोकनगर ने  मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी कि दुर्घटना में घायल गौवंश तथा अन्य पशुओं के स्वास्थ्य लाभ हेतु एवं विभिन्न स्वास्थ्य की दृष्टि से पीडित गौवंश की रक्षा के लिए एवं उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए श्री विद्यासागर गौशाला पवई को एम्बुलेंस प्रदाय की गई है। जिसमें संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ का विशेष आशीर्वाद एवं पवई गौशाला अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जैन के विशेष प्रयासों मांग के आधार पर एंबुलेंस प्रदान की गई है। गौशाला पवई में एंबुलेंस के द्वारा संपूर्ण पवई क्षेत्र के गोवंश एवं मूक प्राणियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी से आग्रह है की सकारात्मक उपयोग के लिए अपना-अपना सहयोग देने का कष्ट करें।        

Tags:    

Similar News