मृतक के पिता का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

बालापुर मृतक के पिता का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-23 12:34 GMT
मृतक के पिता का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील के निंबा में रहने वाले अंकुश गवई के आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है। मृतक के पिता ने इस मामले में गांव के ही तीन युवकों ने हत्या करने की शिकायत पुलिस में दी है। प्रेमसंबंध से खफा होकर आरोपियों ने अंकुश की पहले हत्या की बाद में शव को पेड़ से लटकाया गया, ऐसा आरोप मृतक के पिता है। प्रारम्भिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। बालापुर तहसील के उरल पुलिस स्टेशन अंतर्गत निंबा गांव का निवासी अंकुश कैलास गवई उम्र 25 इस युवक का शव गांव में ही पीपल के पेड़ को लटकाया हुआ दिखाई दिया। झूलता हुआ शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया। इस मामले में हर किसी ने प्रारंम्भिक तर्क पर आत्महत्या का संदेह जताया। लेकिन अपना लड़का ऐसा कर ही नहीं सकता, जरूर उसकी हत्या हुई है, ऐसा यकिन मृतक के पिता कैलास गवई को था। उन्होंने समय न गंवाते हुए  सिधे उरल पुलिस स्टेशन में जाकर इस घटना से संबंधित कुछ तथ्य और तर्क पुलिस के सामने रखते हुए लिखित रूप से रपट दी। प्रेमसंबंध के चलते अपने पुत्र की पहले हत्या की और बाद में उसका शव पेड़ से लटकाया गया है, ऐसा आरोप कैलास गवई ने रपट में किया। इस रपट के आधार पर उरल पुलिस ने इसी गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरम्भ की है। मृतक अंकुश गवई की पोष्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है, इस ओर सबका ध्यान लगा हुआ। इस मामले में मौजूदा तर्क और तथ्यों तथा मृतक के पिता की शिकायत इस के आधार पर तो फिलहाल पुलिस ने  प्राथमिकी दर्ज कर हत्या की दिशा से ही जांच शुरू की है। वहीं इन तिनों को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की है। जांच में क्या सामने आता है, इस ओर सबका ध्यान लगा हुआ है।

Tags:    

Similar News