सभी पंचायतें जल संरक्षण एवं स्वच्छता के कार्य प्राथमिकता से करें- पुष्पेंन्द्र व्यास -
सभी पंचायतें जल संरक्षण एवं स्वच्छता के कार्य प्राथमिकता से करें- पुष्पेंन्द्र व्यास -
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा 15वें वित्त आयोग की प्रथम किस्त की राशि अभी हाल ही में सीधे ग्राम पंचायतों के एकल बैंक खातों में जमा करा दी गई है। जनपद पंचायत पिछोर के सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने शिवपुरी जिला अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि उक्त राशि का उपयोग शुद्ध पेयजल, जल संरक्षण, स्वच्छता, मलेरिया मच्छरों में कमी, जानवरों के लिए पेयजल की सुविधा इत्यादि कार्यों में किया जाए। सीईओ पुष्पेंद्र व्यास एवं सहायक यंत्री विनोद चित्तौडिया ने आज धौर्रा पंचायत में सामुदायिक शौचालय परिसर एवं हैंडपंप प्लेटफार्म सह हौदी निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान उपयंत्री घनश्याम झा, कम्प्यूटर ओपरेटर प्रमोद भारद्वाज, सरपंच रामवती जाटव, सचिव अजब सिंह लोधी, सफाई कर्मचारी शोभाराम जाटव आदि उपस्थित रहे। पिछोर के सीईओ पुष्पेंद्र व्यास ने कहा कि प्राप्त राशि में से ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 50 प्रतिशत राशि से जल संरक्षण-संवर्धन और स्वच्छता संबंधित कार्य लेने हैं और 50 प्रतिशत राशि से पंचायत क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक कार्य कराए जा सकते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत धौर्रा के सरपंच श्रीमती रामवती जाटव व सचिव अजब सिंह लोधी द्वारा किए गए कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हैंडपंपों पर प्लेटफार्म सह हौदी निर्माण एवं सोख्ता गड्डे का निर्माण कार्य कराना प्रारंभ कर दिया है, कुछ कार्य पूर्ण भी हो गए हैं, जो बहुत ही प्रशंसनीय हैं। इस तरह के कार्यों से निश्चित रूप से शुद्ध पेयजल, जल संरक्षण, स्वच्छता, मलेरिया मच्छरों में कमी, जानवरों के लिए पेयजल की सुविधा इत्यादि लाभ होंगे। सभी पंचायतें इस प्रकार के काम 15वाँ वित्त से प्राप्त राशि के 50 प्रतिशत भाग से पेयजल एवं स्वच्छता पर कार्य करा सकते हैं।