अलीराजपुर: गणतंत्र दिवस के आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई

अलीराजपुर: गणतंत्र दिवस के आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-19 08:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह संबंधित आयोजन एवं तैयारियों के संबंध में बैठक का आयेाजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में हुआ। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एडिशनल एसपी श्री बिट्टू सहगल, संयुक्त कलेक्टर श्री देवकीनंदन सिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सुश्री किरणसिंह अंजना एवं अन्य विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोविड -19 के मद्देजनर प्राप्त दिशा निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पूर्ण गरिमामय ढंग से आयोजित किये जाने संबंधित दिशा निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन खेल परिसर अलीराजपुर में होगा। मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्था में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कोविड -19 के मद्देनजर प्राप्त दिशा निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम में बच्चे सम्मिलित नहीं होंगे। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथिगण की उपस्थित में गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन होगा। परेड में, एसएएफ, होमगार्ड, वनरक्षक, एसपीसी बल सम्मिलित होंगे। इसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियां निकलेंगी। तत्पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण को सम्मानित किया जाए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने उक्त निर्देश देते हुए गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ संबंधित विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपे। कार्यक्रम में कोविड -19 के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन नहीं होगा।

नोवल कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों को उनके घर जाकर संबंधित अधिकारीगण शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित करेंगे। गणतंत्र दिवस के तहत समस्त शासकीय कार्यालयों पर रोशन की जाएगी। उक्त संबंधित निर्देश समस्त विभाग प्रमुखों को दिए गए। बैठक में उक्त निर्देश देते हुए कोविड -19 के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराए जाने संबंधित निर्देश दिए गए।

Similar News