बेटियों से फोन पर कहा परेशान मत होना... कुछ देर बाद फांसी लगाकर किसान दंपती ने दी जान

छिंदवाड़ा बेटियों से फोन पर कहा परेशान मत होना... कुछ देर बाद फांसी लगाकर किसान दंपती ने दी जान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-23 10:57 GMT
बेटियों से फोन पर कहा परेशान मत होना... कुछ देर बाद फांसी लगाकर किसान दंपती ने दी जान

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पांढुर्ना से दस किमी दूर ग्राम सिवनी में एक किसान दंपती ने अपने खेत के कोठे में एक रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपनी दोनों बेटियों से सुबह-सुबह फोन पर बात करने के बाद किसान दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सिवनी के वार्ड क्रमांक 12 विट्ठल मंदिर वार्ड में रामेश्वर पिता पूनाजी डाले (60) और उनकी पत्नी ऋषिकला (55) अपने बेटे नरेश (26) के साथ रहते थे। रामेश्वर की बड़ी बेटी वनिता की शादी हिवरा और छोटी बेटी कविता की शादी भुली में हुई है। शुक्रवार सुबह करीब 3.30 बजे रामेश्वर और ऋषिकला गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर अपने खेत गए। सुबह करीब 5.30 बजे रामेश्वर ने बेटी कविता को फोन लगाकर कहा कि तुम लोग अच्छे से रहना और परेशान मत होना। पिता की इन बातों से घबराई कविता ने बड़ी बहन वनिता को फोन कर किसी अनहोनी का संदेह जाहिर किया। वनिता ने पिता रामेश्वर को फोन लगाया। तब रामेश्वर ने उससे भी अच्छे से रहने की बात दोहराई और फोन काट दिया। इसके बाद रामेश्वर और ऋषिकला ने खेत के कोठे में एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।
धार्मिक प्रवृत्ति के थे डाले दंपती-
ग्रामीणों ने बताया कि रामेश्वर डाले और ऋषिकला धार्मिक प्रवृत्ति के थे। वें हमेशा गांव में आयोजित हर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेते थे। उन्होंने अपनी पांच बहनों के अलावा दो बेटियों की शादियां कराई थी। रामेश्वर के पास फिलहाल सवा एकड़ खेत है और उन पर लगभग 60 हजार रुपए का केसीसी ऋण है। उन्हें इस साल एक लाख रुपए से अधिक की फसल भी हुई थी। उन्होंने हाल ही में एक नया कोठा बनवाया था। जहां दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बेटे की जिद से परेशान होने की आशंका-
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक एवं सात्विक प्रवृत्ति की डाले दंपती अपने बेटे नरेश की जिद से इन कुछ दिनों से परेशान थे। बेटा नरेश सूर्यवंशी स्पीनिंग मिल्स में काम करता था। वह एक युवती से अंतरजातीय विवाह करना चाहता था। बातों-बातों में उसने कहा था कि यदि इस युवती से मेरी शादी नहीं होगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। संभावना जताई जा रही है कि इकलौते बेटे के जिद से आहत होकर दंपती ने यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
घटनास्थल पहुंची एफएसएल टीम-
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एफएसएल की टीम ग्राम सिवनी पहुंची थी। एफएसएल  प्रभारी अजिनो जोहर, एसडीओपी रोहित लखारे, टीआई राकेश भारती ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक दंपती के परिजनों और परिचितों के बयान भी लिए है। वहीं दूसरी ओर इस घटना से गांव में मातम पसरा रहा। दोपहर बाद शव का पीएम कराकर देर शाम को अंत्येष्ठि की गई।
क्या कहते हैं अधिकारी-
दंपती के आत्महत्या के प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। फिलहाल दंपती ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बेटे के अंतरजातीय विवाह के मुद्दे पर भी परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
-राकेश भारती, टीआई, पांढुर्ना
 

Tags:    

Similar News