एक पखवाड़ा थमने के बाद फिर से शुरु हुई झमाझम बारिश

राहत एक पखवाड़ा थमने के बाद फिर से शुरु हुई झमाझम बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-13 12:12 GMT
एक पखवाड़ा थमने के बाद फिर से शुरु हुई झमाझम बारिश

डिजिटल डेस्क, वाशिम. लगभग एक पखवाड़ा थमने के बाद वाशिम में रविवार से पुन: मानसून सक्रीय हुआ और जिलेभर में झमाझम बारिश शुरु हो गई । मध्यरात्री को दमदार बारिश होने से जिले के अनेक छोटे-बड़े नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया तो वहीं कारंजा के धनज मार्ग पर झोडगा नदी में बाढ़ आने से पुलिया के उपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप हो गया । उधर सतत रुप से जारी इस बरसात से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, लेकिन खरीफ की फसलों के लिए यह बरसात लाभदायी साबित होंगी, किंतु फसलों पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता भी बढ़ी है । उधर पिछले 24 घंटे में जिले में 38.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई जबकि इस मानसून में गत 1 जून से लेकर सोमवार 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे तक जिले मंे 798.5 मिमी वर्षा हो चुकी है ।

उल्लेखनीय है की गत शुक्रवार से ही आसमान में बादलों के तेवर कुछ ठीक नज़र नही आ रहे थे और शुक्रवार शाम को एकाएक ज़ोरदार बारिश शुरु हुई, लेकिन कुछ देर बाद थम गई । शनिवार को भी दिनभर आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा और कभी तेज़ तो कभी बूंदाबांदी के रुप में रुक-रुक कर बरसात होती रही । यह सिलसिला रविवार को भी कमोबेश दिनभर जारी था । लेकिन रविवार मध्यरात्री को जिलेभर में ज़ोरदार बारिश शुरु हुई जो सोमवार सुबह तक जारी थी । सोमवार को भी दिनभर कभी तेज़ तो कभी बौछारों के रुप में बरसात होती रही । एक पखवाड़े के बाद बरसात की पुन: वापसी से सामान्य जनजीवन ठप सा हो गया । सोमवार कामकाज का दिन होने से जहां कर्मचारियांे को अपने-अपने कार्यालयों में जाने में दिक्कत हुई तो वहीं बरसात के कारण विद्यार्थियों की भी शाला-महाविद्यालयों में उपस्थिति कम रही ।

बीती मध्यरात्री को हुई ज़ोरदार बारिश के कारण जिले से बहनेवाली अनेक छोटी-बड़ी नदियों के साथही नालों का जलस्तर भी बढ़ गया तो कारंजा में धनज मार्ग पर झोडगा नदी में बाढ़ आने के कारण पुलिया के उपर से पानी बहने लगा । इस कारण यातायात ठप हो गया । उधर मानसून की यह बरसात खरीफ की मुख्य फसल सोयाबीन के लिए लाभदायक ज़रुर है लेकिन इन दिनों सोयाबीन फसल पर इल्लियों का प्रकोप बढ़ने से किसान हैरान-परेशान नज़र आ रहा है । मौसम विभाग ने भी आगामी 15 सितम्बर तक जिलेभर में कहीं तेज़ तो कहीं बूंदाबांदी की चेतावनी देने से जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है ।

जिले में पिछले 24 घंटे में 38.4 मिमी वर्षा, अब तक 798.5 मिमी बारिश

उधर मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 12 सितम्बर की सुबह 10 बजे तक जिले में पिछले 24 घंटों में औसतन 38.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई । इस प्रकार गत 1 जून से सोमवार 12 सितम्बर तक जिले में कुल 798.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है । सूत्रों ने बताया की सोमवार 12 सितम्बर की सुबह तक पिछले 24 घंटों में हुई बारिश में वाशिम तहसील मंे 23.2 मिमी (गत 1 जून से अब तक 798.1), रिसोड तहसील मंे 10.3 (गत 1 जून से अब तक 758), मालेगांव तहसील में 32.3 (गत 1 जून से अब तक 849.5), मंगरुलपीर तहसील मंे 61.7 (गत 1 जून से अब तक 891.4), मानोरा तहसील में 58.1 (गत 1 जून से अब तक 897.5) तथा कारंजा तहसील में 54.3 (गत 1 जून से अब तक 632.5) मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है । गतवर्ष 12 सितम्बर तक जिले में 848.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

 

Tags:    

Similar News