अलीराजपुर: अवैध शराब अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत निरस्त

अलीराजपुर: अवैध शराब अपने कब्जे में रखने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत निरस्त

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री महेश बघेल ने बताया कि घटना दिनांक 05-9-2020 की ग्राम खारी भील फलिया की है, नानपुर पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम खारी भील फलिया में हतरिया पिता रिछू तथा भारत पिता डुमणा निवासी खारी कही से शराब बैचने के लिए लेकर आया हैं और उसे अपने घर के पीछे छिपाकर रखी हैं। सूचना अनुसार पुलिस ने हतरिया के घर के पीछे रखी खाकी पुस्टे की पेटियों को प्लास्टिक की पन्नी से छुपाते हुए दो व्यक्ति दिखें जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों व्यक्ति को पकड़ा उनका नाम-पता पुछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम हतरिया पिता रिछू तथा दूसरे ने अपना नाम भारत पिता डुमणा निवासी खारी का होना बताया। शराब रखने व बैचने का लायसेंस पुछने पर लायसेंस नहीं होना बताया, आरोपियों को गिरफ्तार कर मय शराब जप्त कर थाना नानपुर लाया गया और आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों को जोबट न्यायालय मे पेश किया गया। अपर सत्र न्यायालय जोबट द्वारा आरोपियों के अग्रिम जमानत आवेदन पत्र को निरस्त किया गया। अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री महेश बघेल द्वारा किया गया।

Similar News