280 ग्राम पंचायतों के हुए चुनाव, आचार संहिता का पालन करने की अपील

वाशिम 280 ग्राम पंचायतों के हुए चुनाव, आचार संहिता का पालन करने की अपील

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-18 11:54 GMT
280 ग्राम पंचायतों के हुए चुनाव, आचार संहिता का पालन करने की अपील

डिजिटल  डेस्क, वाशिम. जिलेभर में रविवार 18 दिसम्बर को 280 ग्राम पंचायतों के चुनाव समाप्त हो गए। जिसे लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने की अपील पुलिस प्रशासन की ओर से की गई थी । उल्लेखनिय हैं कि अक्टूबर 2022 से दिसम्बर 2022 की समयावधि में अवधि समाप्तिवाली 287 ग्रामपंचायतों के सरपंच व सदस्य पदों का चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र राज्य द्वारा घोषित किया गया, लेकिन इनमें 7 ग्रामपंचायतों के पुर्णतः अविरोध होने से 280 ग्रामपंचायतों के लिए रविवार 18 दिसम्बर को जिले में ग्रामपंचायत चुनाव के लिए मतदान हुए । 280 ग्रामपंचायतों के 361 भवनों में 854 मतदान केंद्राें पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई ।

पुलिस दल की ओर से जिले के 12 पुलिस स्टेशन अंतर्गत 35 पुलिस सेक्टर पेट्रोलिंग गठित किए गए, तो प्रत्येक मतदान केंद्र पर बंदोबस्त तैनात रहा । किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न घटे, इस हेतु डायल 112 के अधिकारी व अंमलदारों के भी सतर्क रहने की जानकारी दी गई थी। जिलाधिकारी के आदेश के तहत 8 से 22 दिसम्बर तक धारा 37 (1) (3) मुपोका के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए है । साथही जिलाधिकारी ने धारा 144 जा.फौ. के अनुसार सम्बंधित ग्रामपंचायत चुनाव क्षेत्राें में 17 दिसम्बर को सुबह 6 बजे से 18 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक, मतगणना के दिन 20 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय व तहसिल कार्यालय के मार्फत निश्चित किए गए मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरु होने से लेकर मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रतिबंधात्मक आदेश दिए हैं ।

Tags:    

Similar News