हथियार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई धारदार शस्त्रों के साथ 3 गिरफ्तार

मूर्तिजापुर हथियार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई धारदार शस्त्रों के साथ 3 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-02 13:35 GMT
हथियार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई धारदार शस्त्रों के साथ 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. अपने बच्चों के साथ घर से लापता हुई विवाहित महिला को मुर्तिजापुर पुलिस ने ढुंड निकाला। इस महिला को उनके परिजनों से सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूर्तिजापुर तहसील के किनखेड़ निवासी 28 वर्षीय महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी। सुसराल में हो रहे विवाद के चलते वह कई दिनों से ससुराल छोड़कर अपने मां के पास रहने आई थी। वह अपना 7 वर्षीय लड़का और 5 वर्षीय लड़की ऐसे दो बचों को साथ लेकर ससुराल जा रही हूं ऐसा कहते हुए मां के घर से चली गई। लेकिन वह सुसराल नहीं गई। उसकी मां ने अपने परिजनों के यहां पर पुछताछ की लेकीन वह वहां पर भी नहीं गई।  अंतत: मूर्तिजापुर  ग्रामीण पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। थानेदार गोविन्द पांडव को मिली जानकारी के आधार पर हेकां गजानन थाटेख् पोकां ज्ञानेश्वर रड़के, एलपीसी रीना गावंडे ने जलगांव खांदेश में जाकर जांच की। इस जांच के दौरान संबंधित महिला की तलाश कर पुलिस ने महिला को उनके बच्चों के साथ वापस ला लिया और महिला के परिजनों के पास सौंप दिया।

उधर वाशिम जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन में बिना लाइसेंस के घातक धारदार हथियार रखकर समाज में ड़र, दहशत निर्माण करने का प्रयार करने के मामले में वाशिम शहर के 2 तथा कारंजा शहर के 1 आरोपी के खिलाफ धारा 4, 25 शस्त्र अधिनियम, 1959 समेत विविध धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया । समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और कानून का राज्य अबाधित रहे, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल की ओरसे सदैव सतर्क रहकर कानून का पालन न करनेवालों के खिलाफ सतत कड़ी कानूनी कार्रवाई का सिलसिला शुरु रहता है । कुछ असामाजिक घटक समाज की शांति भंग करने और जनता में दहशत निर्माण करने के लिए शस्त्राें का उपयोग करते है, जिनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत कार्रवाई की जाती है । मंगलवार 28 फरवरी को कारंजा शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तुलजाभवानी नगर में एक 21 वर्षीय युवक के पास धारदार हथियार होने की प्राप्त गोपनिय सूचना के बाद कोम्बिंग आपरेशन चलाकर तुलजाभवानी नगर निवासी युवक के कब्जे से एक लोहे की धारदार तलवार, एक लोहे का कोयता व एक लोहे की राड जैसे घातक हथियार पंचाें के समक्ष जब्त किए गए । उसके खिलाफ धारा 4, 25 शस्त्र अधिनियम, 1959 सहधारा 135 म.पो.का. के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार 26 फरवरी को वाशिम शहर पुलिस स्टेशन के तहत स्थानीय अपराध शाखा के दल ने शस्त्र अधिनियम धाराओं के तहत कार्रवाई कर 2 युवकों के पास से एक लोहे की धारदार तलवार जब्त कर उनके खिलाफ वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में धारा 4, 25 शस्त्र अधिनियम, 1959 सहधारा 135 म.पो.का. के तहत कार्रवाई कर दोनों को 

Tags:    

Similar News