रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर पर कार्रवाई, 6 लाख 78 हजार का माल जब्त
तस्करी रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर पर कार्रवाई, 6 लाख 78 हजार का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, बालापुर. तहसील के उरल पुलिस थाने सीमा में ग्राम पुराना अंदुरा में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दरमियान उन्हें रेत की यातायात करने वाला ट्रैक्टर क्र. एमएच 30-बीबी-3765 ट्रॉली समेत रेत की ढुलाई कर रहा था। उसकी जांच करने पर अवैध तरीके से बिना लाइसेन्स चुराकर यातायात करने का सामने आया। जिससे हाता तहसील बालापुर निवासी ट्रैक्टर चालक संघपाल देवमन दामोदर(26) से ट्रैक्टर क्र. एमएच 30-बीबी-3765 ट्रॉली समेत कीमत 6,78,000 का माल जब्त कर वाहन कब्जे में लिया गया। पुलिस थाने उरल में रेत की अवैध तरीके से बिना लाइसेन्स रेत की तस्करी करने से धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू है। इस अवसर थानेदार अनंतराव वडतकार, बीट जमादार संतोष भोजने, रवि हिंगणे, झाकर्डे, तांबडे ने कार्रवाई की है।