अपर पुलिस अधीक्षक के विशेष दल की अवैध धंधों पर कार्रवाई

वाशिम अपर पुलिस अधीक्षक के विशेष दल की अवैध धंधों पर कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-31 13:06 GMT
अपर पुलिस अधीक्षक के विशेष दल की अवैध धंधों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, वाशिम | अवैध धंधों पर कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के विशेष दल ने शहर में जारी वरली मटका और शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 75 हज़ार 670 रुपए का माल जब्त करते हुए 9 लोगों के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया । जिले के अवैध व्यावसायियों पर कार्रवाई कर जिले की शांति और कानून व्यवस्था अबाधित रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की ओर से अपने अधिनस्त सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी, स्थानीय अपराध शाखा तथा तीनों उपविभागों के उपविभागीय पुलिस अधिकारियांे को अनेक मर्तबा लिखित, मौखिक व बैठकों का आयोजन कर नियमित रुप से आदेश देने के साथही मार्गदर्शन भी किया जा रहा है । इसी प्रकार समय-समय पर विशेष पथक के मार्फत अवैध व्यावसायों पर कार्रवाई कर अवैध व्यावसायियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है । शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के विशेष पथक के प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक भारत लसंते को शहर के कुछ क्षेत्रों में अवैध रुप से वरली जुआ और शराब बिक्री शुुरु होने की गोपनिय सूचना मिली । 

Tags:    

Similar News