पवई में पीएचई के स्टोर से हैंडपम्प की सामग्री चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पवई पवई में पीएचई के स्टोर से हैंडपम्प की सामग्री चोरी का आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,पवई । पवई में लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग में स्थित स्टोर से हैंड पम्प की सामग्री चोरी की घटना के मामलें में पुलिस द्वारा चोरी की गई सामग्री को बरामद करते हुए आरोपी कुर्बान पिता नियमुद्दीन धपाली उम्र २७ वर्ष निवासी वार्ड नं ०१ नन्ही पवई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना के संबंध में सहायक स्टोर मास्टर एवं मैकैनिक जानकी प्रसाद आरख पिता स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद आरख उम्र ३६ वर्ष ने दिनंाक २७ फरवरी को पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि जो हैंड पम्प खराब हो जाते हंैं उनका सामान पवई स्थित पीएचई विभाग के फैसिंग युक्त मैदान में रखा जाता है। दिनांक २७ फरवरी को सुबह १० बजे जाकर उसने देखा तो हैंड पम्प की रखी हुई सामग्री जिसमें हेै ंडटाप १०नग, वाटर चैम्बर ०१, हैंडल ०२ तथा लोहे का अन्य सामान नही मिला है। जिसकी कीमत लगभग २० हजार रूपये होगी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज करते हुये विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम को तहकीकात में संदिग्ध के संबंध में मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई जिसे कस्बा से पकडक़र हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी किया जाना कबूल किया गया। आरोपी से चोरी की सामग्री को लेकर पूछताछ कर उसके द्वारा चुराई गई सामग्री को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वारदात के खुलासे, सामग्री बरामदी एवं आरोपी गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई नगर निरीक्षक डी.के. सिंह सहित थाना पुलिस की टीम में शामिल उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान, एएसआई सुरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत, आरक्षक दिलीप, राजू साहू, वीरेन्द्र खरे, दीपक मिश्रा, होमगार्ड सैनिक पूरन सिंह, राजेन्द्र बागरी का सराहनीय योगदान रहा।