लगातार हो रहे हादसे, रास्ते का निर्माण कार्य रुका

खामगांव लगातार हो रहे हादसे, रास्ते का निर्माण कार्य रुका

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-20 13:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खामगांव. पहुरजिरा-खामगांव रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है, यह रास्ता एक बाजू से खोदकर रखा हुआ है, जिस कारण वाहन चालकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसी तरह कई को मनके की बीमारी हो रही है। पहुरजिर-खामगांव रास्ते के साथ ही ग्रामीण परिसर के रास्तों की स्थिति है। वाहन चालकों को गड्ढों से बचते हुए वाहन चलाते बहुत कसरत करना पड़ रहा है। इन गड्ढों के कारण हादसे भी बढ़ गए है, उसी तरह कई को मनके की बीमारी भी हो रही है। उस अनुषंग से इन गड्ढों की मरम्मत की ओर प्रशासन व्दारा अनदेखी की जा रही है, ऐसा आरोप ग्रामवासियों ने किया है। इस रास्ते पर का डांबर उखड़ने से रास्ते पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। अधूरे रास्ता निर्माण के कारण हादसे हो रहे है, कई व्यक्ति घायल भी हुए है, इस रास्ते की दुरूस्ती की मांग ग्रामवासी एवं वाहनचालक कर रहे है। उक्त मांग की ओर संबधित विभाग व्दारा अनदेखी की जा रही है, रात के समय अवैध गौण खनिज की ढुलाई हो रही है, इन वाहनों के कारण नए बने परिसर के रास्ते की हालत खराब हो रही है। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, जलंब एवं माटरगांव के नागरिक प्रतिदिन विविध कामों के लिए खामगांव आते हैं। आवश्यक वस्तु की खरीदी के लिए नागिरकों को खामगांव आना पड़ता है। इन ग्रामों के कई छात्र खामगांव में पढ़ाई के लिए भी आते हैं। हररोज छात्र स्वयं के वाहन से आना जाना करते हैं, जिस कारण उन्हें मनके की बीमारी होने की आशंका है। उसी तरह खामगांव के सब्जी बाजार में प्रतिदिन पहुरजिरा, जलंब, माटरगांव समेत इन परिसर के किसान दुपहिया, चारपहिया वाहन से सब्जी विक्री के लिए लाते हैं, वे भी इस रास्ते से बहुत परेशान हैं। इस गंभीर समस्या की ओर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ध्यान देकर तुरंत गड्ढों की मरम्मत कर अधूरे रास्ते का निर्माण कार्य पूरा कर नागरिको को राहत दिलवानी चाहिए। 

रास्ते से  वाहन चलाना हुआ मुश्किल

गजानन  बेलोकार (पहुरजिरा निवासी) के मुताबिक रास्ते पर गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, हमें प्रतिदिन खामगांव में घरेलू सामग्री की खरीदी के लिए आना पड़ता है। लेकिन उक्त रास्ते की हालत बहुत खराब है। देखा जाए तो रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन बहुत सी जगह अधुरा निर्माण होने से रास्ते पर पत्थर गिरे हुए है। जिस पर से दुपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। 

रास्ते पररे गड्ढों कारण हो रही परेशानी

शरद मोहे  रहवासी का कहना है कि जलंब से पहुरजिरा तक रास्ता अच्छा है, लेकिन पहुरजिरा से खामगांव तक बीच में रास्ते का निर्माण कार्य अधूरा हाेने कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्डोंख से दुपहिया उछलने पर हादसा होने का डर हमेशा लगा रहता है। 

 

Tags:    

Similar News