10 हज़ार की रिश्वत मांगने के आरोप में ग्रामसेवक चढ़ा एसीबी के हत्थे
वाशिम 10 हज़ार की रिश्वत मांगने के आरोप में ग्रामसेवक चढ़ा एसीबी के हत्थे
डिजिटल डेस्क, वाशिम। घर का नमूना 8 अ बनाकर देने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में वाशिम जिले की मानोरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम गडेगांव ग्रामपंचायत का 42 वर्षीय ग्राम सेवक विनोद एस. भुरकाडे सोमवार रात को एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के हत्थे चढ़ गया। ग्राम सेवक के एसीबी के हत्थे चढ़ने से सम्पूर्ण जिले के शासकीय महकमे में हड़कम्प मच गया।
एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के पुलिस उप अधीक्षक गजानन शेलके ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक 58 वर्षीय शिकायतकर्ता ने एसीबी वाशिम से शिकायत कर बताया कि उसके भाई के ग्राम गांवठाना में स्थित घर का नमूना 8 अ तैयार करवाने के लिए मानोरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम गडेगांव ग्राम पंचायत कार्यालय के ग्रामसेवक विनोद एस. भुरकाडे ने 10 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद सोमवार 10 अक्टूबर को एसीबी वाशिम के दल ने पंचों के समक्ष जांच की, जिसमें ग्राम सेवक द्वारा पहले 10 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने तथा बाद में आपसी समझौते के तहत 9 हज़ार रुपए रिश्वत के रुप में दिए जाने की पुष्टि हुई।
इस कारण एसीबी वाशिम के दल ने सोमवार रात को ही ग्राम सेवक भुरकाडे के मुंगसाजी नगर मानोरा स्थित निवास के बाहर जाल बिछाया, लेकिन ग्राम सेवक को संदेह होने पर उसने शिकायतकर्ता से रिश्वत नहीं ली। एसीबी वाशिम के दल ने ग्राम सेवक विनोद एस. भुरकाडे को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मानोरा पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।
एसीबी वाशिम के दल ने यह कार्रवाई एसीबी अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत व देवीदास घेवारे, वाशिम के पुलिस उप अधीक्षक गजानन शेलके के मार्गदर्शन में की, जिसमें वाशिम एसीबी की पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता अफूने, पुलिस निरीक्षक महेश भोंसले, हेकां दुर्गादास जाधव, हेकां राहुल व्यवहारे, पुकां योगेश खोटे, पुकां रवि, चालक नावेद शेख का समावेश रहा।