कैदियों को सुधारने के लिए शुरु हुआ जेलवाणी रेडियो स्टेशन

कैदियों को सुधारने के लिए शुरु हुआ जेलवाणी रेडियो स्टेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-12 07:44 GMT
कैदियों को सुधारने के लिए शुरु हुआ जेलवाणी रेडियो स्टेशन

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । केन्द्रीय जेल में बंद कैदियों एवं बंदियों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे तथा उन्हें सामाजिक मूल्यों से परिचित कराने के लिए चल रहे विभिन्न प्रयासों की कड़ी में एक नई पहल शुरु हुर्ई है जिसके अंतर्गत जेल में जेलवाणी रेडियो स्टेशन शुरु किया गया है जिसमें कैदियों के लिए मनोरंजक, ज्ञानवर्धक एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस रेडियो स्टेशन का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया गया तथा प्रथम दिवस अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्मदिन होने के कारण उनकी फिल्मों के गीत सुनाकर कैदी भाईयों का भरपूर मनोरंजन कियसा गया। प्रथम दिवस रेडियो स्टेशन से प्रसारित हुए कार्यक्रमों की स्क्रिप्ट दीपक अग्निहोत्री ने लिखी। रेडियो स्टेशन का उद्घाटन रेल अधीक्षक शेफाली तिवारी, समाजसेवी राकेश जैन, जेल में सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्रदुबे वं सहायक जेल अधीक्षक द्वय अनिल अग्रवाल एवं संतोष हरियाल की मौजूदगी में हुआ।
ये रहेंगे सात दिन के कार्यक्रम
रेडियों स्थापना का मुख्य उद्देश्य कैदी भाईयो को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के अलावा मनोरंजन करना है। इसके लिए सात दिन अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। सोमवार को सलामे हिन्दुस्तान कार्यक्रम होगा जिसमें देशभक्ति गीत, भारत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। प्रधानमंत्री के मन की बात की भी प्रमुख बातों से बंदियों का अवगत कराया जाएगा। मंगलवार को भूले बिसरे गीत इसमें पुराने गीतों के साथ-साथ मध्यप्रदेश एवं नरसिंहपुर इत्यादि प्रदेशों के इतिहास की जानकारी रहेगी। बुधवार को जरा मुस्करा दो में हास्य व्यंग्य एवं कविता मध्यप्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी, नए पुराने फिल्मी गीत। गुरुवार को आराधना इसमें देश के प्रसिद्ध संतों के प्रवचन एवं फिल्मी भजन भी सुनाये जांएगे, शुक्रवार को महफिल ए तर्रन्नुम में बंदी भाई खुद अपनी लिखी हुई गजलें एवं शायरी भी सुना सकते हैं एवं उनको जेल विभाग में चल रही योजनाओं जैसे विधिक सहायता, छुट्टी-पैराल, मुलाकात इत्यादि से संबंधित जानकारी दी जाएगी साथ ही फिल्मी एवं प्रसिद्ध गजल गायकों की गजलें सुनाई जाएंगी। शनिवार को आपकी फरमाईश कार्यक्रम में इस दिन लताजी, किशोर दा, रफीक साहब आदि के बंदियों के फरमाइशी गीत जेलवाणी के द्वारा बंदियों को सुनाया जाएगा तथा तनाव मुक्ति से संबंध् िात एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी और रविवार को रेडिया धमाल  में बंदियों के लिए मनोरंजन से भरपूर नए फिल्मी गीत सुनाये जांएगे एवं आवश्यकतानुसार जेल अधिकारी अपनी बात बंदियों तक सुना सकेंगे।
इनका मुख्य योगदान
जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी ने बताया कि जेलवाणी रेडियो स्टेशन की स्थापना में समाजसेवी राकेश जैन का महत्वपूर्ण योगदान है जिन्होंने एक लाख रुपये का दान देकर इंस्टूमेंट उपलबध कराए हैं।
कैदी बनेंगे रेडियो जॉकी
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में संचालित होने वाली रेडियो स्टेशन की जॉकी यहां निरुद्ध कैदी करेंगे। इसके लिए कुछ कैदी भाईयों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है तथा कुछ अन्य को और प्रशिक्षण दिया जाए

 

Similar News