अहमदाबाद से कुटुंब न्यायालय का फर्जी पत्र भेजने वाले युवक को जेल

अहमदाबाद से कुटुंब न्यायालय का फर्जी पत्र भेजने वाले युवक को जेल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 13:15 GMT
अहमदाबाद से कुटुंब न्यायालय का फर्जी पत्र भेजने वाले युवक को जेल

 डिजिटल डेस्क छतरपुर । एक महिला को अपनी पत्नी बताकर उसे अपने पास भेजने का कुटुम्ब न्यायालय अहमदाबाद गुजरात का फर्जी पत्र सटई थाना पुलिस को भेजने वाले आरोपी युवक योगेंद्र शुक्ला की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद मंगलवार को सटई थाना पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छतरपुर निवासी एक महिला को अपनी पत्नी बताते हुए उसे अपने पास भेजने के लिए न्यायालय का फर्जी पत्र बनाकर पुलिस के पास भेजा था। पत्र पर संदेह होने पर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला पत्र फर्जी है, उसके बाद सटई पुलिस आरोपी युवक योगेंद्र शुक्ला को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर छतरपुर लाई थी। जिस महिला को आरोपी अपनी पत्नी बता रहा है। पुलिस उस महिला की शिकायत पर बुधवार को 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी, उसके बाद महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News