एक ज्योति नशामुक्ति की, रंगोली के माध्यम से खास का संदेश
नशामुक्ति एक ज्योति नशामुक्ति की, रंगोली के माध्यम से खास का संदेश
डिजिटल डेस्क, वाशिम। देश की नई पिढ़ी नशामुक्त रहे और युवा नशे से दूर रहे, इस हेतु इस दीपावली पर एक ज्योत नशामुक्ति के लिए उपक्रम के तहत श्री बाकलीवाल विद्यालय के एनसीसी विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों के सामने आकर्षक रंगोली निकालकर जनता को नशामुक्ति का संदेश दिया । तंबाकू शरीर के लिए बेहद घातक है और तंबाकू का सेवन यानी जीवन का खेल खत्म करना है । तंबाकू जैसे घातक नशे से युवाओं को रोकने के लिए शासन के राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सामान्य चिकित्सालय के जिला शल्य चिकित्सक डा. विजय कालबांडे के मार्गदर्शन में बाकलीवाल विद्यालय के एनसीसी आफिसर अमोल काले ने स्पर्धा का आयोजन किया, जिसे एनसीसी विद्यार्थियों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला । आज की युवा पीढ़ी नशे का शिकायत होती जा रही है । तंबाकू, सिगारेट, बिडी, गुटखा के नशे से कर्करोग जैसी भयंकर बीमारी हो सकती है । इस कारण इनसे युवा पीढ़ी दूर रहे, इस हेतु दीपावली पर एक ज्योत नशामुक्ति की लगाने का संदेश विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से दिया । इस उपक्रम में भाग लेनेवाले तृप्ती वानखेडे, वेदांती वाघ, साक्षी सहानी, वैष्णवी मते, प्रतीक्षा मगर, सृष्टि कुटे, समृध्दि हरणे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा की ।