पेन्शनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत एक खत प्रधानमंत्री के नाम
अभियान पेन्शनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत एक खत प्रधानमंत्री के नाम
डिजिटल डेस्क, मलकापुर। पेन्शनर्स बचाओ अभियान के तहत एक खत प्रधानमंत्री के नाम लिखा गया। ईपीएस ९५ राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के मार्गदर्शन नुसार पेन्शनर्स बचाव अभियान अंतर्गत एक खत प्रधानमंत्री के नाम यह मुहिम चलाने के दृष्टि से ७ फरवरी को पंचमुखी टावर मलकापुर यहां सभा ली गई। इस सभा के अध्यक्षस्थान पर तहसीलध्यक्ष आर बी भोसले यह उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि कमांडर अशोक राउत (राष्ट्रीय अध्यक्ष हृष्ट ) एव विरेंद्रसिंग राजावत (राष्ट्रीय महासचिव ) तथा डा पी एन पाटील (राष्ट्रीय मुख्य सल्लागार ) तथा बी एस नारखेडे (सह कोषाध्यक्ष) सौ सरिताताई नारखेडे (महिला मुख्य समन्वयक पश्चिम क्षेत्र) सौ जयश्री पाटील ( राष्ट्रीय महिला जेष्ठ कार्यकर्ता ) की विशेष उपस्थिति थी। सभा को शुरूवात करने के पहले दिवंगत हुए ईपीएस ९५ पेन्शनर्स सभासदों तथा एसटी के आंदोलन दौरान मृत्यु हुए एसटी कर्मचारियों तथा श्रीमती लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पण की गई। प्रास्ताविक संजयसिंह राजपूत जिला समन्वयक ने किया। सभा को मार्गदर्शन करते कमांडर ने हालही में जिले के दौरे पर आकर गए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के भेंट दौरान हुए सकारात्मक चर्चा बाबत एवं अर्थसंकल्पीय अधिवेशन का पहला चरण ११ फरवरी को खत्म होने कारण अपने रास्त, न्याय एवं उचीत मांगो संदर्भ में केंद्रीय अर्थमंत्री, केंद्रीय श्रममंत्री एवं विविध मंत्री तथा सांसदों को उन्होने दिए पेंशन वाढ, पेन्शन बढाने बाबत के आश्वासन की पुर्तता करने बाबत याद कराकर देने के लिए सभी पदाधिकारियों व्दारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसा बताया। विरेंद्रसिंह ने भी अपने पेन्शन वाढ बाबत कमांडर के नेतृत्व में केंद्रीय टीम व्दारा किए जा रहे प्रयास बाबत एवं सभी मंत्री को दिए गए ज्ञापन बाबत मार्गदर्शन किया एवं डाक्टर पी एन पाटिल एवं सौ सरिता नारखेडे ने उपस्थितों को पेन्शन बढ़ने के बाबत बुलढाणा मुख्यालय चल रहे साखली अनशन आंदोलन एवं पुरे भारत में चल रहे पेन्शन बचाव अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री को भेजे जा रहे पत्र मुहिम बाबत सखोल मार्गदर्शन किया। आर बी भोसले तहसीलध्यक्ष समेत आदि के समयोचित भाषण हुए।
मुहिम सफल बनाने में इनका रहा सहभाग
प्रधानमंत्री को पत्र भेजने के लिए एवं उक्त मुहिम सफल करने के लिए सौ संध्या फिरके, सौ सुनंदा राऊत, सौ शोभा वराडे, श्रीमती सुनिता मोरे, श्रीमती उषा पाटील, श्रीमती निर्मला नारखेडे, श्रीमती प्रतिभा चव्हाण इन सभी महिला प्रतिनिधियों ने विशेष सहभाग लिया। उपस्थित सभी अतिथियों ने खुद लिखे पोस्टकार्ड राधिका मल्टिसर्विसेस मलकापुर सामने होनेवाले "पत्रपेटी में " पत्र पोस्ट किए। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने जे एन डोफे, पी डब्ल्यू सोमवंशी, गोपाल पाटील, डी जे नारखेडे' मनोहर खाडे, अशोक मराठे प्रेमसुख काकर, जगदीश कोलते, किरण चवरे, डब्ल्यू वि चौधरी, आर जी पानसरे, योगेश इंगले, एम टी वानखेडे आदि ने प्रयास किए। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एवं आभार प्रदर्शन ए. के. राउत जिला समन्वयक ने किया।