अलीराजपुर: सोंडवा में आयोजित रोजगार कैम्प में बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया
अलीराजपुर: सोंडवा में आयोजित रोजगार कैम्प में बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया
डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं एस. आई.एस. कंपनी नीमच द्वारा रोजगार कैम्प आयोजन किये जा रहे है। उक्त रोजगार कैम्प में सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक पद भर्ती हेतु जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से सोंडवा में रोजगार कैम्प का आयोजन हुआ। रोजगार कैम्प में 117 युवाओं ने पंजीयन कराया। इसमें से 22 का चयन एसआईएस कंपनी हेतु हुआ। कैम्प में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के तहत 10 हजार रूपये का छोटे व्यवसायीयों को कार्य शील पूजी प्रदाय किये जाने के ऋण संबंधित 152 आवेदन प्राप्त हुए। आरसेटी के माध्यम से आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों हेतु 37 युवाओं ने आवेदन किया। शिविर में युवाओं को रोजगार मेले के महत्व की जानकारी दी गई। कैम्प में एसआईएस कंपनी के प्रतिनिधिगण श्री राजेन्द्र कुमार ने कंपनी के संबंध में जानकारी देते हुए आवेदकों की चयन संबंधित प्रक्रिया की। कैम्प में श्रीमती अनुराधा पाटीदार एवं ब्लॉक टीम की ओर से श्री मगन सोलंकी, श्री उमेश वाघेला, श्री कन्हैया सोलंकी, मुकेश साल्वे, श्री राजेश भाबर आदि ने सक्रिय भागीदारी करते हुए युवाओं को रोजगार मेले के महत्व की बात बताई। कैम्प में कोविड -19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए युवाओं और अन्य आवेदकों की चयन प्रक्रिया सम्पादित की गई।