दमोह में एक साथ उठी 8 अर्थियां, गांव में नहीं जला किसी के घर चूल्हा

दमोह में एक साथ उठी 8 अर्थियां, गांव में नहीं जला किसी के घर चूल्हा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-27 08:13 GMT
दमोह में एक साथ उठी 8 अर्थियां, गांव में नहीं जला किसी के घर चूल्हा

डिजिटल डेेस्क दमोह । बटियागढ़ के बरखेड़ा ग्राम के डोड़सिया परिवार की छतरपुर जिले के हीरापुर के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में एक और मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। मामले में सोमवार के दिन 7 लोगों की मौत हो गई थी और सोमवार की रात इलाज के दौरान एक और घायल पुस्पेन्द्र 13 वर्ष  की मौत हो गई। एक ही परिवार की 8 लोंगो की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है और सारे लोग गमगीन है।इस गहन दुख के कारण घटना के दिन किसी के घर चूल्हा नहीं जला । सोमवार को जहां दो लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था वहीं मंगलवार को 6 और लोगों का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों और ग्रामीणों के द्वारा किया गया। रोते विलखते परिजन और आंखो में आंसु लिए ग्रामीण इस हादसे से सदमे में है। इस तरह एक ही परिवार पर आई इस भीषण विपदा और भयानक हादसे की कल्पना कर लोग सहर उठतें है।
सोमवार की सुवह सड़क हादसे में मृत सुमतरानी पत्नि गोवर्धन 59 वर्ष का अग्रिसंस्कार किया गया था वहीं मंगलवार को सुबह देवरानी पत्नी तुलसी 55, उसके बाजू में रूकमन बाई 38 व उनके पति मानसींग 40 साल को एक साथ जलाया गया। शाम के समय इन्हीं चिंताओ के बाजू में नवमी के छात्र पुष्पेन्द्र का अग्रि संस्कार भी किया गया। तीन अन्य लोग शीलरानी पत्नी हरिसिंह 55, सियारानी पत्नी रामसींग 56, मंझली बहू पत्नी नन्नू सिंह 49 साल के दाह संस्कार में उनके निजी खेत पर किए गए।
अन्य की हालत भी है गंभीर
घटना में घायल हुए अन्य लोग भी इस समय सागर के तिली अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में संघर्ष कर रहे है। बुलेरो चालक देवीसींग उर्फ दिब्बू पुत्र अन्नू सिंह 35 साल गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है। इसके अलावा देवकी बाई पत्नी देवेन्द्र सिंह 32 साल वर्तमान में गर्भवती है, उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों का भी इलाज जारी है।
मासूम बच्चों का छिन गया सहारा
एक साथ 8 लोगों की मौत हो जाने के बाद कई लोग ऐसे भी है जिन अब कोई सहारा नहीं है। मृतक मानसींग की 5 पुत्रियां है जो इस हादसे के बाद अनाथ हो गई है। मृतक की पुत्रियां तारा 18 साल, चंदा 15, पुष्पा 10, गीता 8 व हल्ली 4 साल की है।

 

Similar News