बड़ामलहरा विधानसभा में 69.52 प्रतिशत हुआ मतदान, पांच स्थानों पर मतदान का बहिष्कार
बड़ामलहरा विधानसभा में 69.52 प्रतिशत हुआ मतदान, पांच स्थानों पर मतदान का बहिष्कार
डिजिटल डेस्क छतरपुर। जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर प्रदेश के 28 सीटों के साथ मंगलवार को मतदान हुआ। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा उप चुनाव में इस विधानसभा सीट पर 71.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। मंगलवार को उप चुनाव के लिए हुए मतदान में यहां डेढ़ प्रतिशत कम मतदान हुआ। कुल 2.13 लाख मतदाता संख्या वाली विधानसभा में 69.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर मतदान बहिष्कार की स्थिति भी बनी, लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से मामला निपट गया और मतदान हुआ। एक-दो स्थानों पर ईवीएम भी खराब हुई। इस कारण कुछ समय के लिए यहां मतदान रोकना पड़ा। शासन द्वारा इस बार दिव्यांग और शिथिलांग मतदाताओं के लिए वाहन व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह व्यवस्था कई स्थानों पर प्रभावित नजर आई। यहां अनेक वृद्ध और विकलांग अपने साधनों से व पैदल ही मतदान करने पहुंचे। देर शाम तक 73.09 प्रतिशत पुरुष व 65.37 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मतदान किया गया। कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज बड़ामलहरा में मंगलवार को वैसे तो चुनाव शांतिपूर्ण रहा लेकिन सोमवार की रात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मंत्री भार्गव सोमवार की रात बाजना क्षेत्र में चुनावी बैठक को संबोधित कर रहे थे। रिटर्निंग आफिसर ने उन पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। विधानसभा सीट पर भाजपा से प्रद्युम्न लोधी, कांग्रेस से रामसिया भारती, बसपा से अखंड यादव सहित कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। भाजपा प्रत्याशी चार दिन पहले कोरोना संक्रमण होने की वजह से पहले ही चिरायु भोपाल में भर्ती हैं।