6 नए पॉजिटिव मिले, कुल एक्टिव केस 47 बचे- जिले के 1400 मरीज दे चुके कोरोना को मात

6 नए पॉजिटिव मिले, कुल एक्टिव केस 47 बचे- जिले के 1400 मरीज दे चुके कोरोना को मात

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-28 10:14 GMT
6 नए पॉजिटिव मिले, कुल एक्टिव केस 47 बचे- जिले के 1400 मरीज दे चुके कोरोना को मात

डिजिटल डेस्क छतरपुर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पेंडिंग 30 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें पांच नए संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं, एंटीजन किट से गढ़ीमलहरा में 60 वर्षीय बुजुर्ग में संक्रमण का पता चला है। सागर से आई रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव छतरपुर शहर में पाए गए हैं। जिसमें सीताराम कॉलोनी में 70 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला और 15 साल की बच्ची में संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा नौगांव इलाके के दौरिया गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति व घुवारा के वार्ड क्रमांक 9 में 24 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। मंगलवार को 6 नए पॉजिटिव समते जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1479 हो गई है, जिसमें से 47 केस एक्टिव हैं। वहीं अब तक 1400 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।
3 मरीज हुए डिस्चार्ज :
जिले के 3 कोरोना मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। इसमें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि भोपाल से 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। होम आइसोलेशन पर रखे गए 258 व्यक्तिों में से अब केवल 24 ही आइसोलेशन में हैं। वहीं, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की संख्या घटकर 16 हो गई है। इसी तरह छतरपुर के तीन कोविड केयर सेंटर भी खाली हो गए हैं।

Tags:    

Similar News