ऑटो और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत 11 घायल
ऑटो और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत 11 घायल
डिजिटल डेस्क, दमोह। जिले के हटा थानांतर्गत सोमवार की सुबह हटा-पन्ना मार्ग पर एक ऑटो पर पिकअप की टक्कर में घटनास्थल पर ही 3 महिला की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान 3 महिलाओं ने भी दम तोड़ दिया। यह हादसा इतना गंभीर था कि लोगों के दिल दहल गया।
विवाह समारोह में खाना बनाने गईं थीं
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह से यें महिलाओं ऑटो क्रमांक एमपी 34 आर 1285 से अमानगंज जिला पन्ना के सत्यम पैलेस में यादव परिवार की शादी समारोह में खाना बनाने रविवार को गई थीं और सोमवार की सुबह अपना काम पूरा कर दमोह वापस आ रही थीं। रास्ते में अचानक हटा से 6 किमी दूर ग्राम करैया जोशी के समीप ग्राम घूघस तथा मगरोन में शादी समारोह से वापस आ रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 35 जीए 0429 से आमने- सामने की भिंडत हो गई। भिड़ंत से ऑटो दूर उछलकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसमें बैठी महिलाओं में हा-हा-कार मच गया। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामवासियों ने महिलाओं को ऑटो से बाहर निकाला और घटना की जानकारी 100 डायल व 108 को दी।
3 की घटनास्थल पर मौत
घटनास्थल पर ही इमरती उर्फ संतोषरानी पत्नी सोनीराम अहिरवार 50 साल निवासी पलंदी चौराहा दमोह, रेखारानी पत्नी प्रेमलाल अहिरवार मल्लपुरा दमोह एवं कमला बाई जाटव पत्नी बाबूलाल 52 बर्ष निवासी पथरिया फाटक मागंज बार्ड दमोह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य 11 लोग घायल हो गये जिन्हे 108 वाहन एवं 100 डायल के माध्यम से हटा लाया गया जहाँ से उन्हें दमोह रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल वंदना पत्नी विश्वनाथ अहिरवार दमोह, सुनीता पत्नी शोभरन अहिरवार दमोह एवं पार्वती पुत्री जमना अहिरवार दमोह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं जिला अस्पताल में अभी भी राकेश पुत्र बृजलाल पथरिया, सुग्रीम पुत्र रामचरण अहिरवार ऑटो चालक दमोह, गोंविंद यादव ग्राम मुटवा जिला पन्ना, राहुल यादव पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम चड़रा पन्ना, करन पटैल पुत्र शालिगराम पटैल दमोह, विजय पुत्र किशनचंद जैन दमोह, राजाभैया पुत्र भगुनसिंह दमोह, अरविंद सिंह यादव पुत्र रतन निवासी गुनौर का इलाज चल रहा है। इस मामले में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार घटना में घायलों को देखने जा रहे घायलों के परिजनों की ग्राम लुहारी के समीप बाइक टकरा जाने के कारण 3 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।