एसीबी के हत्थे चढ़े मुख्याधिकारी के घर से बरामद हुए 5.22 लाख नकद!
वाशिम एसीबी के हत्थे चढ़े मुख्याधिकारी के घर से बरामद हुए 5.22 लाख नकद!
डिजिटल डेस्क, वाशिम। एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम द्वारा दो दिन पूर्व एक निजी प्लाट पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के ऐवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए मंगरुलपीर नगर परिषद के मुख्याधिकारी दीपक नारायण इंगोले के वाशिम स्थित निवास से एसीबी के दल ने 5 लाख 22 हज़ार रुपए की नकद राशि बरामद की है। उधर न्यायालय ने पकड़े गए मुख्याधिकारी इंगोले को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसीबी वाशिम के पुलिस उपअधीक्षक गजानन शेलके ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को एसीबी ने मंगरुलपीर नगर परिषद के मुख्याधिकारी दीपक नारायण इंगोले तथा एक निजी व्यक्ति असलम जमिल सिद्दिकी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। रिश्वत की यह राशि मंगरुलपीर स्थित एक निजी प्लाट पर कुछ लाेगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुख्याधिकारी द्वारा मांगी गई थी। मुख्याधिकारी की ओर से निजी व्यक्ति सिद्दिकी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए धरा गया। शासकीय सेवा के द्वितीय श्रेणी अधिकारी इंगोले द्वारा शासकीय कार्य के लिए रिश्वत की मांग करना गैरकानूनी था और रिश्वत स्वीकारते मुख्याधिकारी व निजी व्यक्ति रंगेहाथों एलसीबी के जाल में फंसे। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी राशि की रिश्वत स्वीकारते पकड़े गए मुख्याधिकारी इंगोले के वाशिम के वृंदानगर में स्थित निवास पर जब एसीबी का दल तलाशी लेने गया तो तलाशी के दौरान यहां से 5 लाख 22 हज़ार की नकदी राशि बरामद हुई। उधर एसीबी वाशिम द्वारा मुख्याधिकारी दीपक इंगोले को न्यायालय में पेश किए जाने पर विद्यमान न्यायालय ने आरोपी को 15 दिन की न्यायालयीन हिरासत में भेज दिया। इसबीच एसीबी के हत्थे चढ़े मुख्याधिकारी दीपक इंगोले के निवास से 5 लाख 22 हज़ार रुपए नकदी बरामद होने से एसीबी का दल भी सकते में आ गया। सूत्रों ने बताया की मुख्याधिकारी की और कितनी चल-अचल सम्पत्ति है, इसकी जानकारी भी एसीबी द्वारा एकत्रित की जा रही है।