कोरोना से 5 मरीजों की मौत, नए संक्रमित, लापरवाही पड़ रही भारी
कोरोना से 5 मरीजों की मौत, नए संक्रमित, लापरवाही पड़ रही भारी
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आए तीन युवाओं समेत पांच मरीजों की बुधवार को मौत हो गई। सभी मृतक जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती थे। वहीं कोरोना के सेकंड वेव में बुधवार को सर्वाधिक 34 नए पॉजिटिव पाए गए है। डॉक्टर और विशेषज्ञ सेकंड वेव में संक्रमण की तीव्रता ज्यादा मान रहे है। ऐसे में लापरवाही भारी पड़ रही है। जिले में कोरोना के मरीज लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। ङ्क्षचताजनक बात यह कि बुधवार को चिन्हित किए गए 34 नए मरीजों में से 24 गांव के है। यानी ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना ने तेजी से दस्तक दे दी है। वहीं मौतों के आंकड़ें भी बढ़ रहे है। इस सप्ताह अब तक यानी महज चार दिनों में 14 कोरोना संक्रमित व संदिग्ध की मौत हो चुकी है। संक्रमण और मौतों के बढ़े आंकड़ों के पीछे फिलहाल कोई नए स्ट्रेन की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों व अधिकारियों का मानना है कि संक्रमित भी लापरवाही बरत रहे है। गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंच रहे है। जिससे उनकी रिकवरी कठिन हो रही है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शहर के गणेश बिहार कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवक, चौकसे कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय युवक, नोनियाकरबल निवासी 48 वर्षीय युवक के अलावा जमुनिया निवासी 50 वर्षीय महिला और अंचलधाम निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। नगरनिगम की टीम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया है।
34 में से शहरी क्षेत्र के सिर्फ 10 मरीज-
सिम्स से बुधवार को जारी रिपोर्ट में 34 नए संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में शहरी क्षेत्र के 10 मरीज है। इनमें न्यू पहाड़े कॉलोनी, गुलाबरा गली नम्बर 13, बरारीपुरा, मेडिकल कॉलेज, राजपाल चौक, गल्र्स हॉस्टल की नर्सिंग छात्रा, पुराना छापाखाना, सोनपुर वार्ड नम्बर 24 के एक-एक और परतला साईंधाम के दो मरीज शामिल है। वहीं परासिया के कोलूखेड़ा के एक, हर्रई के दो, बिछुआ के एक, चौरई के एक परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच मरीज, वार्ड नम्बर 19 बादगांव के एक, वार्ड नम्बर 9 पालामऊ के एक, नंदन दमुआ के एक, जुन्नारदेव जमकुंडा के एक, पांढुर्ना शंकर नगर के एक, अमरवाड़ा के रिछेड़ा के एक, जुन्नारदेव के वार्ड नम्बर 3 और वार्ड नम्बर 13 से एक-एक, मोहखेड़ के लिंगा और चिखलीकला के एक-एक मरीज पॉजिटिव आए है।
विशेषज्ञों का कहना... संक्रमितों में बुखार के साथ डायरिया भी
- कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। जिला अस्पताल की कोविड यूनिट में भर्ती संक्रमितों को तेज बुखार के साथ डायरिया की भी समस्या आ रही है। अधिकांश मरीजों की मौत लापरवाही की वजह से हो रही है। दरअसल मरीज घर पर ही दवाएं लेकर स्वयं इलाज कर स्वस्थ होना चाह रहा है। इस वजह से मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच रहा है। बुधवार को 48 वर्षीय मरीज जब अस्पताल पहुंचा तब उसका ऑक्सीजन लेबल 50 प्रतिशत के नीचे पहुंच चुका था। उसे वेंटीलेटर पर रख ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।
- डॉ.संदीप जैन, नोडल अधिकारी, कोविड यूनिट
महाराष्ट्र से संक्रमित होकर लौट रहे लोग...
महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। सौंसर, पांढुर्ना और शहरी क्षेत्र के लोगों का अभी भी नागपुर आना जाना है। वहां से संक्रमित होकर लोग लौट रहे है। बुधवार को जिलेभर के लगभग 852 संदिग्धों की जांच कराई गई थी। इनमें से 34 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए है। लोग कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। अभी सौंसर और पांढुर्ना में कोरोना के लगभग 50 एक्टिव केस है। इनमें से अधिकांश लोग महाराष्ट्र की यात्रा कर लौटें है। कोरोना से बचाव के लिए जरुरी है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। भीड़भाड़ में जाने से बचे, मास्क के बिना घर से न निकले और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे।
- गजेन्द्र सिंह नागेश, नोडल अधिकारी, सिम्स लैब