वणा नदी परिसर से बचाए गए 40 जानवर

हिंगणघाट वणा नदी परिसर से बचाए गए 40 जानवर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-23 14:35 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट. वाहन में जानवरों को निर्दयता से ठूंसकर भरते हुए कत्लखाने ले जा रहे 40 जानवरों को बचाकर उनकी जान बचाई जबकि एक बछड़े की मौत हो चुकी थी। यह कार्रवाई बजरंग दल व पुलिस विभाग की ओर से हिंगणघाट के वणा नदी परिसर में की गई। नागपुर से हैदराबाद की ओर ट्रक में मवेशियाें को ले जाने की जानकारी बजरंग दल प्रमुख दीपक शर्मा एवं शैलेश राणा को मिली थी। इसके तहत रात 11 बजे के दौरान वणा नदी तट परिसर में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एमएच 40 बीजी 4076 क्रमांक का ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रोककर बजरंग दल के पदाधिकारी तथा गौ सेवक दिनेश शर्मा ने तलाशी ली। जिसमें निर्दयता से वाहन में भरे हुए 41 मवेशी दिखाई दिए। जांच करने पर 1 बछड़ा मृत पाया गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 20  बछड़े, 12 बैल एवं 9 गायों को बचाकर उनकी जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। आगे की जांच हिंगणघाट पुलिस कर रही हैं।

Tags:    

Similar News