4 साल के बेटे और पत्नी से मारपीट कर फूंक दिया घर
पिछले दरवाजे से भागकर बचाई जान, रात भर जंगल में भटकती रही महिला 4 साल के बेटे और पत्नी से मारपीट कर फूंक दिया घर
डिजिटल डस्क छिंदवाड़ा। हर्रई के ग्राम कचनरा में 4 साल के बेटे और पत्नी से मारपीट कर आरोपी ने घर में आग लगा दी थी। पिछले दरवाजे से भागकर पत्नी ने जान बचाई। इधर पुलिस आग बुझाने के बाद रात भर महिला और बच्चे की तलाश करती रही। सुबह घर लौटी महिला ने घटना का खुलासा किया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। हर्रई थाना प्रभारी विष्णु शर्मा ने बताया कि ग्राम कचनरा में घरेलू विवाद के दौरान पत्नी और बच्चों को घर में बंद कर पति के द्वारा आग लगाने की सूचना मिली थी। फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात तक घर के मलबे को हटाकर लापता महिला और बच्चे की तलाश की गई। रविवार सुबह गांव लौटी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है। शनिवार को भी उसने 4 साल के बेटे और महिला से मारपीट की थी। घर पहुंचते तक भी वह मारपीट करता रहा और फिर गुस्से में आकर घर में ही आग लगा दी। महिला पिछले दरवाजे से बेटे को निकालकर पीछे की पहाड़ी में छिप गई। घर को आग के हवाले देख रात भर जंगल में ही छिपी रही। सुबह लौटकर पुलिस को पति की करतूत बताई। आरोपी पति उमेश धुर्वे के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 436 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।