नकली पिस्टल के दम पर महिला से 3.60 की लूट, तीन गिरफ्तार
छिंदवाड़ा नकली पिस्टल के दम पर महिला से 3.60 की लूट, तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के तेलीवट में गुरुवार दोपहर ग्राहक सेवा केन्द्र (कियोस्क) संचालिका को पिस्टल दिखाकर तीन आरोपियों ने एक्टिवा समेत ३ लाख ६० हजार रुपए की लूट की थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से जब्त पिस्टल लाइटर निकला।
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि सीमा यदुवंशी हिरदागढ़ में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करती है। गुरुवार दोपहर सीमा ने एसबीआई जुन्नारदेव से ३ लाख ६० हजार रुपए निकाले और एक्टिवा की डिक्की में रुपए रखकर हिरदागढ़ के निकली थी। तेलीवट रेलवे अंडर ब्रिज के समीप पल्सर सवार तीन बदमाशों ने सीमा से लूट की वारदात की थी। लूट करने दातलावाड़ी निवासी विपुल उर्फ आशीष पिता संतोष घोष, वसीम पिता पीर मोहम्मद और जुन्नारदेव निवासी आफताब उर्फ गुल्लू पिता जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से नकली पिस्टल भी जब्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
खाता खुलाते वक्त पड़ी थी आरोपी की नजर-
आरोपी विपुल लूट का मास्टर माइंड था। कुछ माह पूर्व विपुल बंैक में खाता खुलवाने पहुंचा था। उस वक्त कियोस्क संचालिका सीमा बैंक से रुपए निकाल रही थी। तभी आरोपी की नजर सीमा पर पड़ी थी। पिछले दिनों आरोपी ने महिला से लूट का प्लान बनाया और रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम-
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसडीओपी एसके सिंह, टीआई ब्रजेश मिश्रा, डुंगरिया चौकी प्रभारी रमेश दुबे, एसआई अंजना मरावी, एएसआई सुरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक नीलेश रघुवंशी, संदीप चौरसिया, आरक्षक राहुल सिंह, चंद्रकिशोर रघुवंशी, मोनम चौहान, अजय और राकेश शामिल है।