जुताई कर रहे ट्रैक्टर पर गिरा 33 केवी लाइन के खंबे का स्टे वायर, करंट से चालक की मौत

जुताई कर रहे ट्रैक्टर पर गिरा 33 केवी लाइन के खंबे का स्टे वायर, करंट से चालक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-08 12:09 GMT
जुताई कर रहे ट्रैक्टर पर गिरा 33 केवी लाइन के खंबे का स्टे वायर, करंट से चालक की मौत

थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, एक महिला भी करंट की चपेट में आई
डिजिटल डेस्क ओरछा ।
नगर के वार्ड-13 ग्राम गुंदरई में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक युवक को 33 केवी लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। गुंदरई  निवासी मनोहर उर्फ बबलू कुशवाहा पुत्र घासीराम कुशवाहा सुबह ट्रैक्टर से हरिशंकर कुशवाहा के खेत पर जुताई कर रहा था। इसी दौरान पास से निकली 33 हजार केवी की लाइन के खंबे का स्टे वायर टूटकर ट्रैक्टर पर गिरने से करंट फैल गया। पास में खड़ी एक महिला भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा लाया गया। बबलू कुशवाहा की हालत गंभीर होने के कारण डॉ. रमेश आर्या ने मेडिकल कॉलेज झांसी रैफर कर दिया। झांसी में डॉक्टर ने बबलू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला मीरा पति हरिशंकर कुशवाहा को इलाज के बाद घर भेज दिया।
मृतक मनोहर के पुत्र हेमंत कुशवाहा ने ओरछा थाने में एक शिकायत पत्र दिया है। जिसमें बिजली कंपनी के कर्मचारियोंं की लापरवाही से पिता की मौत का आरोप लगाया है। दरअसल, कुछ दिन पहले हरिशंकर कुशवाहा पिता नंदलाल कुशवाहा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खेत से निकली हाई पॉवर लाइन का खंबा झुका हुआ है। जिसको बिजली कर्मचारियों ने समय रहते मरम्मत कार्य नहीं किया। इसी लापरवाही की वजह से बबलू को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 
परिजनों ने मांगा मुआवजा, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई : करंट से बबलू कुशवाहा की मौत के बाद परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मुआवजा देने व लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री आरके दुबे ने मृतक के परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने और जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।
 

Tags:    

Similar News