देवरी में 3, लेदरा में 4 हजार क्विंटल धान खुले में पड़ा, खराब होने का खतरा
शहडोल देवरी में 3, लेदरा में 4 हजार क्विंटल धान खुले में पड़ा, खराब होने का खतरा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के बाद परिवहन में लापरवाही से हजारों क्विंटल धान के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। देवरी में 3 हजार तो लेदरा में 4 हजार क्विंटल धान खुले में पड़ा है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति देवरी (लेदरा) में किसानों से 17 हजार क्विंटल धान खरीदी में 9 हजार क्विंटल का स्टॉक है।
इसमें 6 हजार क्विंटल गोदाम के अंदर होने के बाद भी 3 हजार क्विंटल धान खुले में पड़ी है। लैम्प्स प्रबंधक जनार्दन प्रसाद शुक्ला धान के खुले में पड़े रहने को लेकर बताते हैं कि नान और परिवहनकर्ता को व्हाटसअप गु्रप में कई बार मैसेज डालने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो रहा है। परिवहनकर्ता ट्रक के बजाए छोटे वाहन भेजकर धान उठाव में खानापूर्ति की जा रही है। लेदरा धान खरीदी केंद्र खरीदी केंद्र में लगभग 24 हजार क्विंटल धान खरीदी में 4 हजार क्विंटल धान बाहर पड़ी हुई है। लैंप्स प्रबंधक दिनकर तिवारी का कहना है परिवहनकर्ता की लापरवाही के कारण धान का उठाव नहीं हो रहा है। बड़ा सवाल यह है कि मौसम में बदलाव के बाद बारिश से धान खराब हुई तो जवाबदारी कौन लेगा।