लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2.45 लाख का माल भी बरामद
वाशिम लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 2.45 लाख का माल भी बरामद
डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय अपराध शाखा ने लूट मामले में तीन किशोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से डिजिटल कैमरा, मोबाइल व मोटर साइकिल समेत 2 लाख 45 हज़ार रुपए का सामान भी बरामद किया । गत 27 फरवरी 2022 को वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में यश अनिल सरकटे वाशिम ने फरियाद दर्ज कराई की अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन कर फोटो शुट करने की बात कही और उसे मोटर साइकिल पर बिठाकर रेलवे स्टेशन परिसर में ले गया, जहां पर उसकी आंखों में मिर्च पावड़र ड़ालकर उसके साथ मारपीट की गई । साथही 1 लाख 75 हज़ार रुपए मूल्य का डिजिटल कैमरा तथा 20 हज़ार रुपए मूल्य का मोबाइल ऐसे 1 लाख 95 हज़ार का सामान छिनकर फरार हो गए । इस मामले में पुलिस ने भादंवि की धारा 394 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी । इसबीच प्राप्त गोपनिय सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा का एक दल तैयार कर अकोला से एक विधि संघर्षग्रस्त बालक को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ की तो उसने अपने दो साथियों के साथ वाशिम में उक्त अपराध करने की बात कबुली । इस बालक के कहे अनुसार बुलडाणा जिले के डोणगांव से दोनों बालकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी का कैमरा, मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल ऐसा 2 लाख 45 हज़ार का माल जब्त किया । इन तीनों बालकों को वाशिम शहर पुलिस के कब्जे में दिया गया है ।