अलग-अलग क्षेत्रों से 22 लोग शराब बेचते पकड़ाए

सिवनी अलग-अलग क्षेत्रों से 22 लोग शराब बेचते पकड़ाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-27 08:44 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले की पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से 22 लोगों को शराब के साथ पकड़ा है। सभी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को की गई। पुलिस टीम गठित कर अवैध शराब के निर्माण और ब्रिकी करने वालों के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। 19 प्रकरण दर्ज कर 65 लीटर शराब जब्त की गई।

पुलिस ने सुरेश भलावी गोरखपुर, रविशंकर जंघेला जुझारपुर, कमला बाई उईके दतनी, सरजु कहार सुकरी, आशा सराठी सिवनी, अनिल विश्वकर्मा मंगलीपेठ, बृज डेहरिया मरझोर,अरविन्द साहू सिवनी, बब्लू चंद्रवंशी सिवनी ,सरिता मानाठाकुर सिवनी, पप्पू उर्फ कृष्ण कुमार तुर्की नागीटोला, बब्लू परते प्रेमनगर, दयाराम साहू भिलाई,संतोष यादव लिम्तरा, रामनारायण डेहरिया सिवनी, नरेश यादव सिवनी ,सुक्कू सरयाम राघादेही ,लकेश माथरे धोबीसर्रा और ईश्वरदयाल राउत डोरी पर प्रकरण दर्ज किया गया।

 

Tags:    

Similar News