इंडिका कार से जब्त हुए 1.78 लाख रुपए - कार सवार जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहे थे

 इंडिका कार से जब्त हुए 1.78 लाख रुपए - कार सवार जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहे थे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-13 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क बकस्वाहा । बड़ामलहरा उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा की सीमा से लगे अमोदा बैरियर पर एफएसटी और पुलिस  द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सोमवार को इंडिका कार (क्रमांक एमपी 20 सीसी 3391) से एक लाख 78 हजार रुपए नकद जब्त किए गए है।  बताया जा रहा है कि स्टार सिटी जबलपुर निवासी कार सवार संजय पवार जबलपुरा से टीकमगढ़ जा रहे थे। बकस्वाहा थाना प्रभारी शिवाकांत दुबे ने बताया कि कार सवार युवक ने रुपयों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। लिहाजा एफएसटी टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। 
दो दिन पहले भी जब्त हुए थे रुपए
गौरतलब है कि दो दिन पहले गौरिहार में भी एक कार से रुपए एफएसटी टीम द्वारा जब्त किए गए थे। कार बांदा से छतरपुर आ रही थी। कार से जब्त हुए रुपयों के बारे में भी एफएसटी टीम द्वारा जांच की जा रही है। जिले मेें बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उप चुनाव के चलते जगह- जगह वाहनों की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News