166 लोगों की निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं सी की जाँच कर परामर्श दिया

166 लोगों की निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं सी की जाँच कर परामर्श दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-10 10:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज नया मोहल्ला स्थित मूलभूत सेवा केंद्र पर जिला स्वास्थ्य विभाग, श्री गुरुदत्तात्रय सेवा ट्रस्ट सूरत जिला इकाई बुरहानपुर, जायंट्स ग्रुप ऑफ़, जनजाग्रति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 166 लोगों की निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं सी की जाँच कर परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.गर्ग, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री, जिला एपिड़ोमोलोजिस्ट रविन्द्र राजपूत दत्तात्रय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। शिविर को डॉ. गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा की अगर माता हेपेटाइटिस बी से संक्रमित है तो उससे जन्मे बच्चे को हेपेटाइटिस बी होना एक प्रमुख कारण है इसलिए समय पर प्रत्येक गर्भवती माता को हेपेटाइटिस बी की जांच अवश्य करवाना चाहिए। अगर कोई माता संक्रमित पाई जाती है तो उसका प्रसव किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ही कराना चाहिए क्योकि इसका उपचार पूर्णतः निःशुल्क है। जन्मे बच्चे को 24 घंटे के भीतर हेपेटाइटिस बी का टीका जरुर लगाए। यह एक ऐसी बीमारी है जो बहुत गंभीर, खर्चीली, अत्यंत पीड़ा दायक होने के साथ साथ बहुत सी तकलीफों को जन्म देती है।

Similar News