डीएचओ, गायनेकोलॉजिस्ट सहित 16 नए संक्रमित मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 1331 पहुंची
डीएचओ, गायनेकोलॉजिस्ट सहित 16 नए संक्रमित मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 1331 पहुंची
डिजिटल डेस्क छतरपुर । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब सरकारी डॉक्टर और अफसर भी बड़ी तादाद में संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को डीआईजी दफ्तर के दो कर्मचारी संक्रमित होने के बाद अब मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को आरटीपीसीआर सागर की जांच में गायनोकोलॉजिस्ट महिला डॉक्टर और रैपिड एंटीजन किट से सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डीएचओ 2 डॉ. अहिरवार संक्रमित मिले हैं। 16 नए संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1331 हो गई है।
गायनेकोलॉजिस्ट और डीएचओ संक्रमित
मंगलवार को जिला अस्पताल में पदस्थ गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. नामदेव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने घर पर इलाज देने के दौरान ये किसी संक्रमित महिला के संपर्क में आई थी, इस कारण लक्षण होने पर सैंपल जांच के लिए सागर भेजा गया, जिसमें वह पॉजिटिव मिली। वहीं जिला अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ और डीएचओ 2 डॉ. अहिरवार को लक्षण नजर आने पर रैट किट से जांच की गई, इसमें डीएचओ पॉजिटिव मिले है, दोनों डॉक्टरों को होम आइसोलेट किया गया है।
जिले में 16 नए संक्रमित मिले
आरटीपीसीआर से शहर के हटवारा निवासी गुप्ता परिवार में 48,20, 18 वर्षीय महिला और 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वार्ड-36 में राधिका गार्डन के पास अरजरिया महिला, बालाजी पुरम 21 वर्षीय शुक्ला युवक, देरी रोड निवासी 50 वर्षीय मिश्रा व्यक्ति संक्रमित मिला है। बमीठा के दसईपुरा गांव में कुशवाहा परिवार के 60 साल के बुजुर्ग और गौरिहार के जरहेटाकलां गांव में 21 वर्षीय युवती संक्रमित मिली है। वहीं रैट किट की जांच में डीएचओ के अलावा चेतगिरी कॉलोनी में 60 वर्षीय जैन व्यवसायी, रविन्द्र कॉलोनी खजुराहो में 42 वर्षीय महिला, सटई बिजावर में 55 वर्षीय जाटव, वार्ड-13 निवासी 27 वर्षीय गुप्ता युवक, महोईखुर्द सरवई में 68 वर्षीय पटेल व्यक्ति संक्रमित मिला है।
अब तक 1190 लोग हुए स्वस्थ : मंगलवार को 10 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। कोविड केयर सेंटर बड़ामलहरा से 1, नौगांव से 1, राजनगर से 2 मरीजों डिस्चार्ज किया गया, वहीं होम आइसोलेशन से 6 लोग स्वस्थ हुए, जिले से अब तक कुल 1190 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।