रोजगार मेला में 156 का हुआ पंजीयन
रोजगार मेला में 156 का हुआ पंजीयन
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के सपनों को साकार करते हुये कोरोना काल में बेरोजगार हुये युवाओं एवं ग्रामीण अंचल के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाने के उददेश्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला छतरपुर द्वारा पशु अस्पताल प्रांगण रेस्ट हाउस के सामने चंदला, विकासखंड लवकुशनगर में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक चंदला राजेश प्रजापति, जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन एवं रोजगार), दिवाकर तिवारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मेले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये जिला परियोजना प्रबंधक सोनू सुशीला यादव ने बताया कि ग्रामीण अंचल के कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु एक क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे है, जिसमें प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यार्थियों की उचित शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयन कर स्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है। रोजगार मेले में वेलस्पन गुजरात प्रा.लि. के लिए 14, यषस्वी ग्रुप के लिए 8, ग्रुन्युअल आर्गनिक एर्गी प्रा.लि.के लिए 5, श्री राम लाईफ इंसोरेश के लिए 48, फूडक्राफ्ट खजुराहो के लिए 8, ग्रोफास्ट आर्गनिक के लिए 10 कुल 93 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर मेले में कुल 156 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया, मेले में विकासखण्ड से विकासखड प्रबंधक, उमेश सिंह परिहार, अमित अरजरिया, गोविन्द सिंह कछवाहा ज्ञान सिंह चंदेल, सुरेश पटेल, रावेन्द्र भदौरिया, समूह प्रेरक, कमलेश सिल्पकार कम्प्यूटर आपरेटर एवं, कार्यालय रामकिशोर मिश्रा परिचारक द्वारा सफलता पूर्वक दायित्वों का निर्वाहन किया।