मालेगांव पुलिस ने ज़ब्त की चोरी की 12 मोटर साइकिल, 2 गिरफ्तार
वाशिम मालेगांव पुलिस ने ज़ब्त की चोरी की 12 मोटर साइकिल, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, वाशिम। मालेगांव पुलिस ने तहसील के ग्राम पांगरीकुटे से संतोष गजानन इंगोले तथा बुलडाणा ज़िले की मोताला तहसील के ग्राम रोहीणखेडा से मोहम्मद राजीक शेख महमूद को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी की 12 मोटर साइकिलें ज़ब्त की है । उपरोक्त जानकारी मालेगाव पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार किरण वानखडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि रविवार 6 नवंबर को गोपनिय सूचना मिली की ग्राम पांगरीकुटे में ग्राम का ही संतोष गजानन इंगोले (25) चोरी की मोटर साइकिल लेकर गांव में घुम रहा है । प्राप्त सूचना के बाद मालेगांव पुलिस के दल ने संतोष गजानन इंगोले को उसके घर से हिरासत में लेकर उसके कब्ज़े से मोटर साइकिल ज़ब्त करते हुए मोटर साइकिल के इंजीन क्रमांक व चेचिस क्रमांक की जांच की । जिसके बाद यह मोटर साइकिल मालेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज भादंवि की धारा 379 में चोरी हुई एमएच 28 एके 0972 स्पलेंडर प्लस होने की बात दिखाई दी । इस कारण आरोपी संतोष इंगोले को मोटर साइकिल समेत हिरासत में लेकर उससे चोरी की अन्य मोटर साइकिलों को लेकर पुछताछ की । उसने इससे पूर्व भी मालेगांव तहसील समेत आसपास के परिसरों से अन्य मोटर साइकिलें चोरी करने की बात कबुली । उसने यह सभी मोटर साइकिलें अपने साथी बुलडाणा जिले की मोताला तहसील के ग्राम रोहीणखडा निवासी मोहमंद राजीक शेख महेमुद (41) को देने की बात भी कही । जिसके बाद पुलिस ने मोहमंद राजीक शेख महेमुद को हिरासत में लककर आरोपी संतोष गजानन इंगोले के पास से 3 तथा मोहमंद राजीक शेख महेमुद के पास से 9 मोटर साइकिलें ज़ब्त की । दोनों आरोपियों के पास से ज़ब्त की गई मोटर साइकिलें मालेगांव लाई गई । यह मोटर साईकिलें मूल मालिकों की खोज कर नियमानुसार उन्हें सौंपने की प्रक्रिया अंजाम दी जाएंगी । इन दोनों आरोपियों के विरुध्द न्यायालय से पीसीआर मंजुर करवाकर उन्होंने और किन क्षेत्रों मंे मोटर साइकिलें चोरी की है, इसे लेकर अधिक जांच की जा रही है । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पुजारी के मार्गदर्शन में मालेगांव के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी गव्हाणे, एएसआई रवि सेबेवार, हेकां कैलास कोकाटे, हेकां प्रशांत वाढणकर, हेकां अनिल कांबले, पुकां अमोल पाटिल, पुकां जितु पाटिल के दल ने की ।