विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को 11 करोड़

नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को 11 करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-12 13:20 GMT
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को 11 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्वविद्यालय ने अपने परीक्षा विभाग के कामकाज और नए उपकरणों की खरीद के लिए बजट में 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। विवि के अनुसार उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में जितनी भी आमदनी होगी, उसका 80 प्रतिशत परीक्षा विभाग पर ही खर्च किया जाएगा। हालांकि यह प्रावधान पिछले वर्ष के बजट से जस का तस लिया गया है। पिछले वर्ष भी विवि ने परीक्षा विभाग के लिए 11 करोड़ का बजट रखा था। इस वर्ष नई बात यह है कि विवि ने अपने कुछ सेमेस्टरों की परीक्षा कॉलेजों को सौंपी है। लिहाजा परीक्षा विभाग का कामकाज जरा हल्का हो गया है।

एक नजर...अन्य प्रावधान इस प्रकार

शिक्षक संशोधन- 1 करोड़
रूसा सेंटर बायोएक्टिव-61 लाख
मल्टीफैसिलिटी सेंटर- 8.30 करोड़
विद्यार्थी मार्गदर्शन केंद्र- 25 लाख

विद्यार्थियों के लिए क्या?

नागपुर विवि ने इस वर्ष विद्यार्थियों पर ज्यादा खर्च करने से परहेज किया है। विवि ने विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए 1 करोड़ रुपए, विद्यार्थी विकास विभाग द्वारा संचालित विविध योजनाओं, विवि द्वारा संचालित स्पर्धा परीक्षा की कोचिंग क्लास और खिलाड़ी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन निधि देने के लिए महज 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ऐसे ही विविध विद्यार्थी योजनओं के लिए 1.70 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Tags:    

Similar News