1030 किलोग्राम महुआ लाहन व 22 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद
नरसिंहपुर 1030 किलोग्राम महुआ लाहन व 22 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को वृत्त स्टेशनगंज नरसिंहपुर में दबिश देकर 1030 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 22 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 54 हजार 900 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 7 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। उक्त कार्यवाही के दौरान आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया। इसी तरह नरसिंहपुर के ग्राम खपड़ी- खमरिया में 16 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इस दौरान आबकारी उप निरीक्षक संजीव जैन, आबकारी आरक्षक राकेश बोहरे, दीपांश चौकसे आदि मौजूद थे।