आबकारी विभाग की छापेमारी में ढाबे से १० पेटी अवैध शराब जब्त
छतरपुर आबकारी विभाग की छापेमारी में ढाबे से १० पेटी अवैध शराब जब्त
डिजिटल डेस्क, छतरपुर। बिजावर के ददरगवां में आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 36 हजार की 10 पेटी अवैध मदिरा को जब्त किया है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर जारी अभियान में आबकारी विभाग की टीम को 90 लीटर देशी शराब जब्त करने में कामयाबी मिली है। आरोप है कि शराब तस्कर द्वारा घर में अवैध मदिरा का स्टॉक कर ढाबे में खपाई जा रही थी। आबकारी की टीम ने दरगवां के लोधी ढाबा और उसके मकान में सर्चिंग कार्रवाई करते हुए अधिक मात्रा में अवैध मदिरा पाए जाने पर आरोपी हरप्रसाद लोधी को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ढाबे में दबिश से मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार को ढाबे में अवैध मदिरा परोसी जा रही थी। इसी दौरान आबकारी की दबिश से शराब के शौकीनों में अफरा तफरी मच गई। जिला आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि टीम ने अवैध शराब की बिक्री करने पर दरगवां निवासी आरोपी रोहित लोधी पिता हरप्रसाद को ९० लीटर अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने इस सिलसिले में आरोपी के खिलाफ ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बिलवार, निरीक्षक अजय वर्मा, इंस्पेक्टर जीतेन्द्र शर्मा, मुख्य आरक्षक रामनरेश वर्मा, प्रवीण शुक्ला समेत नगर सैनिक उपस्थित रहे।