प्रदूषण संकट: दिल्ली में नवंबर में ही विंटर ब्रेक, वायु प्रदूषण की स्थिति बनी गंभीर

  • सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक ‘विंटर ब्रेक’ का निर्देश
  • वायु प्रदूषण की स्थिति बनी गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-08 14:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। जहरीली होती हवा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक ‘विंटर ब्रेक’ का निर्देश जारी किया है। दरअसल स्कूलों में विंटर ब्रेक की छुटि्टयां अमूमन दिसंबर-जनवरी में घोषित की जाती है, लेकिन इस बार दिल्ली सरकार ने काफी पहले सर्दी की छुटि्टयां घोषित कर दी है।

पिछले कुछ दिनों से राजधानी की हवा इतनी खराब हो गई है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। आंखों में जलन और सीने में जकड़न की समस्या के बीच दिल्लीवासियों ने फिर से मास्क निकाल लिया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 900 तक पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सर्कुलर में कहा गया है कि दिल्ली में गंभीर वायु गुणवत्ता के कारण ग्रैप-4 उपायों के कार्यान्वयन के मद्देनजर और यह देखते हुए कि निकट भविष्य में ऐसी प्रतिकूल मौसम की स्थिति से कोई राहत नहीं मिलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है, सभी स्कूल 9 नवंबर से 18 नवंबर 2023 तक शीतकालीन अवकाश रखेंगे।

Tags:    

Similar News