केन्द्रीय मंत्री ने सस्ता प्याज-दाल बेचने रवाना की 75 मोबाइल वैन

  • सस्ता प्याज-दाल बेचने रवाना मोबाइल वैन
  • एनसीसीएफ और नेफेड चलाएंगे 1,000 वैन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-06 14:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया कार्यालय से 75 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मोबाइल वैनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को किफायती दर पर दाल और प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। ये वैन दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी।

अश्विनी चौबे ने इस अवसर पर कहा कि वैन के माध्यम से प्याज 25 रूपये व दाल 60 रूपये प्रति किलो उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय का उद्देश्य रसोई तक किफायती दरों पर खाद्य सामग्री पहुंचाना है। हाल ही में टमाटर की बिक्री की कामयाबी के बाद उपभोक्ताओं और किसानों के हितों को देखते हुए यह वैन चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनसीसीएफ व नेफेड क्रमश: 500-500 वैन चलाएंगे। उपभोक्ताओं और किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा। इन वैनों में मिलेट्स आदि की भी उपलब्धता होगी।

Tags:    

Similar News