असमंजस में कांग्रेस: जिन्हें भगवान राम ने बुलाया है, वहीं अयोध्या आएंगे - लेखी
- उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस में कांग्रेस
- लेखी का बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाने को लेकर ऊहापोह में फंसी विपक्षी पार्टियों पर भाजपा ने तंज कसा है। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जिन लोगों को भगवान राम ने बुलाया है, वही अयोध्या आएंगे।
दरअसल 22 जनवरी को राममंदिर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए विपक्षी पार्टियों को भी न्याैता भेजा गया है। लेकिन माकपा सहित कुछ पार्टियों ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है तो वहीं कांग्रेस सहित कुछ पार्टियां असमंजस में हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में यह कहकर जाने से मना कर दिया है कि भगवान राम उनके दिल में हैं।
विपक्षी पार्टियों की इसी ऊहापोह की स्थिति पर मीनाक्षी लेखी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें भगवान राम ने बुलाया है, वही आएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘न्यौता सभी को भेजा गया है, लेकिन आएंगे वहीं, जिन्हें भगवान राम ने बुलाया है’। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को राममंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता मिला है। लेकिन मुस्लिम मतदाताओं के नाराज होने की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को इस पर निर्णय लेने में देरी हो रही है।