पिछले 9 वर्षों में देश में आया है बड़ा बदलाव - अनुराग ठाकुर
- पिछले 9 वर्षों में देश में आया है बड़ा बदलाव
- नीतियों और कार्यपद्धति को प्रमाणित कर रही
- ‘संपर्क से समर्थन अभियान’
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में देश में कितना बड़ा बदलाव आया है, संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से मिलने पर ये बातें सामने आ रही हैं। यह हमारी नीतियों और कार्यपद्धति को प्रमाणित कर रही है।
ठाकुर ने यह बात सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के अंतर्गत दिल्ली में खिलाड़ियों और डॉक्टरों से मिलने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया का आह्वान रंग ला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली सरकार ने अपनी ओछी राजनीति को किनारे रख कर आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू किया होता तो यहां के भी लाखों जरूरतमंदों का केन्द्र सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिलता। संपर्क से समर्थन अभियान के अंतर्गत मंत्री ने दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के सीईओ डॉ डीएस नेगी, कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ दिनेश भूरानी व रोबोटिक्स एक्सपर्ट डॉ सुधीर रावल से मुलाकात की।