चावल के बुआई रकबे में हुई वृद्धि, दालों की घटी

चावल बुआई रकबे में हुई वृद्धि

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 16:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. खरीफ फसलों चावल और मोटे अनाज का बुआई क्षेत्र पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ गया है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार चावल का बुआई क्षेत्र 345 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 360 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। मोटे अनाजों का बुआई क्षेत्र भी 173 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 176 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है।

हालांकि, दालों का बुआई क्षेत्र 126 लाख हेक्टेयर से घटकर 115 लाख हेक्टेयर के आसपास रह गया है। इस वर्ष खरीफ फसलों की कुल बुआई का क्षेत्र 1021.48 लाख हेक्टेयर से मामूली बढ़कर 1022.51 लाख हेक्टेयर हो गया है।

Tags:    

Similar News