जरूरी तकनीक: कोहरे में ट्रेनों का सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने रेलवे ने किया फॉग पास डिवाइस का इंतजाम

  • कोहरे के कारण कई ट्रेनें
  • कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 12:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कोहरे के कारण कई ट्रेनें न केवल देरी से चल ही रही है, बल्कि कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ रहा है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर रेलवे ने कोहरे से प्रभावित ट्रेनों का सुचारु रुप से परिचालन सुनिश्चित करने के लिए 19742 फॉग पास डिवाइस का प्रावधान किया है। फॉग पास डिवाइस एक जीपीएस आधारित नेविगेशन डिवाइस है, जो लोको पायलट को घने कोहरे की स्थिति की जानकारी देने में मदद करेगा। यह लोको पायलटों को सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग गेट (मानवयुक्त और मानव रहित), ट्रेन की गति और निश्चित स्थानों के बारे में ऑन बोर्ड वास्तविक समय की जानकारी भी बताएगा। इसके अलावा यह डिवाइस भौगोलिक क्रम में आगे आने वाले तीन निश्चित स्थानों की स्थिति और लगभग 500 मीटर की दूरी पर ध्वनि संदेश भी देगा। लोको पायलट अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करने पर इस डिवाइस को अपने साथ आसानी से लोकोमोटिव तक ले जा सकते है।

फॉग पास डिवाइसों का रेलवे के 14 जोनों में प्रावधान किया गया है। इनमें मध्य रेलवे जोन में 560, पूर्व रेलवे में 1103, पूर्व मध्य में 1891, पूर्व कोस्ट रेलवे जोन में 375, उत्तर रेलवे जोन में 4491, उत्तर मध्य जोन में 1289, उत्तर-पूर्व रेलवे जोन में 1762, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 1101, उत्तर-पश्चिम में 992, दक्षिण-मध्य रेलवे जोन में 1120, दक्षिण-पूर्व जोन में 2955, दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे जोन में 997, दक्षिण-पश्चिम में 60 और पश्चिम-मध्य रेलवे जोन में 1046 शामिल हैं। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक यह पहल ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार, देरी को कम करने और संपूर्ण यात्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

Tags:    

Similar News