इंडिया की जगह भारत लिखने पर सियासत तेज, कांग्रेस ने पूछा -इतना डर क्यों

  • कांग्रेस को हर चीज से दिक्कत है : चंद्रशेखर
  • कांग्रेस ने पूछा -इतना डर क्यों

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-05 14:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने पर सियासत तेज हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने पूछा है कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन से मोदी सरकार इतना डर गई है?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “तो यह खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है। अब संविधान का अनुच्छेद 1 पढ़ सकते हैं, जहां लिखा है कि भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा। लेकिन अब इस ‘राज्यों के संघ’ पर भी हमला हो रहा है”। उन्होंने कहा कि मोदी जी इतिहास को विकृत करने और भारत को विभाजित करने का काम जारी रख सकते हैं, मगर हम इससे विचलित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. का आखिर उद्देश्य क्या है? वो भी भारत है, जिसका मतलब सद्भाव, सौहार्द्र, मेल मिलाप और विश्वास लाना है। कांग्रेस ने यह भी पूछा, “इंंडिया से इतना डर क्यों? यह विपक्ष के लिए मोदी सरकार की नफरत है या एक डरे और सहमे हुए तानाशाह की सनक”?

कांग्रेस को हर चीज से दिक्कत है : चंद्रशेखर

कांग्रेस के इस सवाल पर केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हमला बोला। उन्होंने कहा, “उन्हें हर चीज से दिक्कत है और मैं उनके लिए कुछ नहीं कहना चाहता। मैं ‘भारतवासी’ हूं, मेरे देश का नाम ‘भारत’ था और हमेशा ‘भारत’ ही रहेगा। अगर कांग्रेस को इससे दिक्कत है तो उन्हें खुद इसका इलाज ढूंढना चाहिए”।

Tags:    

Similar News